Sarkari Naukri: 12वीं पास के लिए शानदार मौका, CISF में निकली बंपर वैकेंसी, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

CISF Recruitment 2022: सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स में नौकरी की चाह रखने वालों के लिए सुनहरा मौका आ गया है। सीआईएसएफ (CISF) ने 540 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। भर्ती असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर और हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर की जानी हैं। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 25 अक्टूबर तक जारी रहेगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास का सर्टिफिकेट होना आवश्यक है।
CISF में निकली बंपर वैकेंसी
बता दें कि महिला और पुरुष दोनों ही इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। वैकेंसी (CISF Recruitment 2022) के संबंध में अधिक जानकारी नीचे दी गई है। अधिक जानकारी के लिए आप दिए गए लिंक पर क्लिक कर भर्ती का नोटिफिकेशन पढ़ सकते है। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष होनी चाहिए। ध्यान रहें कि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cisf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहीं बता दें कि उम्मीदवारों (CISF Recruitment 2022) को सफल होने के लिए कंप्यूटर बेस्ट परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, स्किल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर चुना जाएगा। जो भी जनरल उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करेगा उसे एप्लीकेशन फीस के रूप में 100 रुपये देने होंगे। एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी।