रूठों को मनाने का दौर या बात कुछ और! उपेंद्र कुशवाहा से मिले बीजेपी के संजय जयसवाल

Sanjay jaiswal meets to Upendra Kushwaha
Sanjay jaiswal meets to Upendra Kushwaha: एनडीए में ऑल इज वेल है। ऐसा हम नहीं राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है। दरअसल शुक्रवार को बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल उपेंद्र कुशवाहा से मिलने पहुंचे। इस दौरान दोनों के बीच करीब 20 मिनट तक बातचीत हुई। इसके बाद दोनों ही नेता मीडिया से भी मुखातिब हुए।
‘हम लोग पुराने साथी, मिलते रहते हैं’
इस दौरान संजय जयसवाल ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा से मिलने आए हैं। आज महाशिवरात्रि है। उन्हें इस पर्व की शुभकामनाएं दी हैं। हम लोग पुराने साथी हैं मिलते रहते हैं। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह एनडीए में रूठों को मानने की एक कवायद है। लेकिन इस तरह की किसी भी बात से संजय जयसवाल ने इनकार कर दिया.
‘सीट बंटवारे में कोई दिक्कत नहीं’
वहीं इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हम लोग एनडीए का हिस्सा है, हम लोग एक साथ हैं। एक साथ चुनाव लड़ना है। एनडीए में सींट बंटवारे को लेकर कोई दिक्कत नहीं है। वहीं जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि आप तीन या चार सीटों पर दावेदारी करेंगे। इस पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जो गठबंधन की बातचीत में तय होगा वो बताया जाएगा। अब सात बैठे हैं तो राजनीति की चर्चा तो हो ही जाती है।
‘एनडीए की झोली में डालेंगे बिहार से 40 सीटें’
वहीं उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से अभी इन सब पर बात करने का कोई औचित्य नहीं है। हम लोग एक साथ हैं। एनडीए में हम मिलकर रहते हैं। बिहार से इस बार एनडीए की झोली में 40 सीटें डालनी हैं। समय आने पर सब जानकारी दे दी जाएगी। वहीं चिराग पासवान के विषय में भी उन्होंने कहा कि हम सब लोग साथ हैं. आपस बातचीत करके सीटों का बंटवारा हो जाएगा। इसमें कहीं कोई दिक्कत नहीं है।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें: पुलिस ने जब्त की 85 पैकेट कोरियन सिगरेट, भारत में बेचने की थी साजिश
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”