तेजस्वी पर सम्राट चौधरी का तंज… बोले वो बच्चे हैं, बच्चे को लेकर क्या…

Samrat to Tejashwi and Lalu

Samrat to Tejashwi and Lalu

Share

Samrat to Tejashwi and Lalu: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लालू परिवार पर बड़ा हमला बोला है। पत्रकारों द्वारा तेजस्वी के बयान को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी बच्चें हैं बच्चों पर बयान क्या देना। बच्चों को गिनती भी सिखानी पड़ेगी।

‘लालू को अपनी पत्नी, बेटे और बेटियों की चिंता’

राजद सुप्रीमो लालू यादव पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तंज कसते हुए कहा कि ये पूर्ण रूप से दिखता है लालू जी को अपनी पत्नी..बेटे-बेटियों की चिंता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरे देश की चिंता है. मोदी जी पूरे देश को अपना परिवार माना है. एक तरफ व्यक्तिवादी पार्टी है तो दूसरे प्रधानमंत्री जी को समाज की चिंता है ये बड़ा फर्क है।

‘डीएमके को लेकर दिया यह बयान’

उन्होंने कहा जाएं बीजेपी के कार्यकर्ता का परिवार हो, देश के गरीब, किसान और युवा का परिवार हो मोदी जी सभी को परिवार मानते हैं। वह समाज को अपने साथ जोड़कर चलते हैं। वहीं पत्रकारों ने पूछा कि डीएमके के नेता ए. राजा ने कहा कि हम भारत माता की जय नहीं मानते और भारत को देश नहीं मानते। इस पर सम्राट चौधरी ने कहा कि यहां 2G वालें हैं और तमिलनाडु में आप जिनकी बात कर रहे हैं वो 3G हैं। वही तीन जनरेशन की गुलामी है। कांग्रेस पार्टी 4G की गुलामी है।

‘…अभी उन्हें गिनती भी सिखानी पड़ेगी’

उन्होंने कहा कि बीजेपी का स्पष्ट मानना है कि मेहनत करनी पड़ेगी। परिवार के सदस्य भी होंगे तो उनको भी पार्टी के लिए मेहनत करनी पड़ेगी तभी पार्टी में रह पाएंगे। सम्राट चौधरी ने तेजस्वी पर भी हमला किया, सम्राट ने कहा तेजस्वी यादव अभी बच्चे हैं,. जितनी उनकी उम्र नहीं उससे कही ज्यादा हम सदन में रह चुके हैं. अभी बच्चे की उम्र नहीं हुई. उनपर क्या बोलें अभी तो उन्हें गिनती सिखानी पड़ेगी. इस दौरान तेजस्वी ने कहा कि बच्चों पर ज्यादा बयान नहीं देते।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें: विधान परिषद: सीएम नीतीश कुमार, खालिद अनवर और डॉ. सतोष कुमार ने दाखिल किया नामांकन

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”