
सुनील गावस्कर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में एक और हार के बाद भारतीय बल्लेबाजों को बख्शने के मूड में नहीं है। विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे की शानदार बल्लेबाजी से भारत चौथे दिन मजबूत स्थिति में दिख रही थी। विराट कोहली (49) और अजिंक्य रहाणे (46) ही बना पाए।
इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा (43) और चेतेश्वर पुजारा (27) और दूसरी पारी में अपने विकेट सस्ते में गवा दी।
“रोहित शर्मा, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे व्यक्तिगत अपने लिए खेलते है। मैंने देखा है कि जब भारतीय खिलाड़ी किसी लक्ष्य तक पहुंचने वाले होते हैं तो खराब शॉट खेल कर आउट हो जाते हैं। यह खिलाड़ी अपने अर्धशतक को ज्यादा महत्वपूर्ण सझते है लेकिन आप रिकॉर्ड के लिए विकेट नहीं फेंक सकते।’
जीत के लिए 444 रनों का पीछा करते हुए रोहित शर्मा की टीम ने मेगा फाइनल के आखिरी दिन एक के बाद एक गलतियां कीं. और इतिहास रचने का मौका खो दिया।