
Road Accident : महाराष्ट्र के गोंदिया सड़क हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को दस लाख की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की गई है। यह हादसा दोपहर के समय हुआ है।
महाराष्ट्र के गोंदिया में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बस पलट जाने के वजह से 9 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने पीड़ितों को दस लाख रुपये की तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए परिवहन प्रशासन को निर्देश दिए है।
गंभीर रूप से घायल
गोंदिया कोहमारा राज्य महामार्ग पर ग्राम खजरी के नजदीक बाइक को बचाने के चक्कर में शिवशाही बस का भयानक एक्सीडेंट हो गया। यह महाराष्ट्र सड़क परिवहन निगम की बस है। बस पलटने से इससे दबकर यात्रियों की मौत हो गई। भंडारा से साकोली लखानी होते हुए गोंदिया की तरफ जा रही शिवशाही बस के सामने अचानक बाइक आ गई। बाइक चालक को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने कट मारी, जिससे तेज रफ्तार बस पलट गई। इस हादसे के वक्त बस में 35 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें से नौ की मौत हो गई है। मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है। इस घटना में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई
मिली जानकारी के मुताबिक बस ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया है। राहगीरों की सूचना पर एम्बुलेंस विभाग और पुलिस विभाग के लोग मौके पर पहुंचे। घायल यात्रियों को निकाल कर इलाज के लिए गोंदिया के जिला शासकीय केटीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस को उठाने के लिए क्रेन की मदद ली जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट किया
इस घटना पर देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, ”यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि गोंदिया जिले में सड़क अर्जुनी के पास एक शिवशाही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई और कुछ यात्रियों की मृत्यु हो गई। मैं दिवंगतों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। इस घटना में घायल हुए लोगों का अगर किसी निजी अस्पताल में इलाज कराना भी पड़े तो उन्हें तुरंत ऐसा करने का निर्देश दिया गया है। मैंने गोंदिया के कलेक्टर से भी कहा है कि यदि आवश्यकता हो तो उन्हें नागपुर स्थानांतरित करने की व्यवस्था करें।
यह भी पढ़ें : PM Modi : पीएम नरेंन्द्र मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा-नकारे गए नेता सदन को बाधित करते हैं
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप