Uttar Pradeshराज्य

Road Accident Etawah: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक सड़क हादसा, कई घायल

Road Accident Etawah: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जिसके चलते दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. वहीं ये मामला आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का है. जहां बस स्लीप होकर खंभे से जा टकराई और ये हादसा हुआ।


आपको बता दें ये बस नोएडा से बनकर औरैया जिले के बिधूना जा रही थी. तभी रास्ते में हादसे का शिकार हो गई. वहीं बस में करीब 60 से ज्यादा यात्री सवार थे. घटना की सूचना मिलते ही जिला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को तुंरत इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया।


पुलिस अधीक्षक ने घटना की जानकारी देते हुए बताया की सभी यात्री सुरक्षित है किसी की जानमाल कोई नुकसान नहीं हुआ. कुछ लोगों को गंभीर चोटें आई है उनका इलाज चल रहा है वहीं मौके से बस ड्राइवर और परिचालक फरार हो गए हैं. जिनकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है. बस नंबर से बस के मालिकों का पता लगाया जा रहा है।


हादसे के बाद बस में यात्री फंस गए जिससे अफरा तफरी मच गई. बस पलटी हुई देख कर खेतों में काम कर रहे किसानों ने भागकर लोगों को बाहर निकाला. ऐसा कहा गया कि स्लीपर बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के चैनल नंबर 116 चौपुला कट पर बस बेकाबू होकर सड़क किनारे लगे हुए बिजली के खंबे से टकरा गई। जिसकी वजह से ये दर्दनाक हादसा हो गया।

Related Articles

Back to top button