RG Kar Medical College Rape-Murder Case : कोलकाता में लंबे समय से आरजी कर मेडिकल कॉलेज में बलात्कार और हत्या के मामले में विरोध प्रदर्शन चल रहा है। मामले में पुलिस ने एक और कार्यवाही करते हुए ‘रिक्लेम द नाइट’ विरोध प्रदर्शन में शामिल पांच महिलाओं को नोटिस जारी कर दिया है।
पुलिस का कहना है कि, आयोजकों को रैलियां और प्रदर्शन करने से पहले अनुमति लेनी चाहिए थी।वहीं, आयोजकों ने दावा किया कि उन्होंने पुलिस को कार्यकर्म की जानकारी दी थी। वे प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से कर रहे है। पुलिस इस कार्यवाई से उन्हें डराने की कोशिश कर रही है।
बता दें, पुलिस ने पांचो महिलाओं के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। इसके अतिरिक्त, उन्हें भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत नोटिस जारी किया गया। जिसमें उन्हें सात दिनों के अंदर जांचकर्ताओं के सामने पेश होना है।
पूर्व प्रिंसिपल और एसएचओ गिरफ्तार
आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी महिला डॉक्टर से रेप और मर्डर का मामला सीबीआई देख रही है। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने मामले में मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और कोलकाता पुलिस के एसएचओ अभिजीत मंडल को अरेस्ट किया है। बता दें, मामले में FIR दर्ज करने में देरी और सबूत गायब करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस की भूमिका से फूटा डॉक्टर्स का गुस्सा
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार के बाद हत्या के विरोध में 9 अगस्त से जन आक्रोश फूट पड़ा। सड़कों पर बुज़ुर्ग, महिलाएं, बच्चे सभी मौजूद थे। बता दें कि यह आंदोलन जूनियर डॉक्टरों ने शुरू किया। घटना 9 अगस्त को सामने आई जिसके बाद मामले में आरजी कर मेडिकल कॉलेज और पुलिस की भूमिका से लोंगो में आक्रोश बढ़ने लगा और सभी सड़कों पर उतर आए।
घटना के विरोध में आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में जूनियर डॉक्टरों का धरना चल रहा था। तभी वहां पर 14-15 अगस्त को अज्ञात भीड़ ने हमला कर दिया। उन लोगों ने न सिर्फ धरना स्थल को तहस-नहस किया बल्कि इमरजेंसी वार्ड में तोड़-फोड़ की। साथ ही हत्या वाली जगह पर भी छेड़-छाड़ करने के आरोप लगे है। सीबीआई ने ऐसा सुप्रीम कोर्ट में पेश की गई रिपोर्ट में बताया है।
यह भी पढ़े – पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसी के साथ सांझे ऑपरेशन में नशा तस्करी सिंडिकेट का किया पर्दाफाश
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप









