Advertisement

RANCHI POLICE : कस्टमर बनकर ई रिक्शा से तस्कर के पास पहुंचे DSP, ड्रग्स के साथ दबोचा

RANCHI POLICE: DSP posing as a customer reached smuggler in e-rickshaw, caught with drugs

RANCHI POLICE: DSP posing as a customer reached smuggler in e-rickshaw, caught with drugs

Share
Advertisement

RANCHI POLICE : झारखंड की राजधानी रांची में पुलिस ड्रग्स तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है l इसी कड़ी में पुलिस ने ब्राउन शुगर और गांजा बेचने वाले गिरोह के सरगना को दबोचा, साथ ही हथकड़ी लगाकर पुलिस ने आरोपी को सड़क पर पैदल घुमाया l आरोपी का नाम पवन कुमार है l पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के मामले में एक महिला को भी पकड़ा है l

Advertisement

पुलिस को पता चला कि रांची के सुखदेव नगर के आनंदपुरी चौक के समीप बड़े पैमाने पर ब्राउन शुगर,गांजा सहित अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी हो रही है l गुप्त सूचना के आधार पर रांची के कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय अपनी टीम के साथ सादे लिबास में कस्टमर बन ई -रिक्शा से पहुंचे l

ब्राउन शुगर जब्त

छापेमारी के दौरान पुलिस की टीम ने तस्कर पवन कुमार को पकड़ा l उसके पास से 19 पुड़िया ब्राउन शुगर, लगभग 22 हजार रुपए और गांजा बरामद किए गए l पवन कुमार की निशानदेही पर पुलिस ने आनंदपुरी के एक घर में छापेमारी की, यहां से पवन की भाभी कोमल देवी को भी पकड़ा. भाभी कोमल देवी के पास से 31 पुड़िया गांजा की बरामदगी हुई है l

दो बाइकें बरामद

आरोपियों के पास से एक बुलेट बाइक, पल्सर बाइक, मोबाइल और अन्य सामग्री बरामद हुए हैं l इस दौरान पुलिस ने तस्कर पवन कुमार को हथकड़ी लगाकर सड़क पर परेड कराया l फिर बाद में देवर- भाभी को पुलिस ने रांची के होटवार जेल भेज दिया l वहीं इस पूरे मामले में चार अन्य अभियुक्त बबलू यादव, कृष्ण यादव, कन्हैया यादव और दुर्लभ नामक अभियुक्त कि धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है l

यह भी पढ़ें-http://*Weather Update Today: बिहार-झारखंड और MP समेत इन राज्यों में गरज के साथ गिरेंगे ओले, IMD का अलर्ट*

बिहार के रहने वाले आरोपी

पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि सभी आरोपी मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर के महिउद्दीननगर थाना के रहने वाले हैं, जो वर्तमान में रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत विद्यानगर के आनंदपुरी चौक के समीप रहते थे l पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी पवन कुमार के विरुद्ध रांची के सुखदेव नगर थाना में पहले से तीन मामले दर्ज हैं l

Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *