Rahul Gandhi Statement ‘पहले पप्पू-पप्पू किया, अब पनौती-पनौती हो रहा है, झारखंड कांग्रेस चीफ राजेश ठाकुर ने दिया बयान

Rahul Gandhi Statement
पीएम मोदी के खिलाफ राहुल गांधी(Rahul Gandhi Statement) की पनौती मौदी वाली टिप्पणी पर विवाद बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। अब इस बयान को लेकर केंद्र की मोदी सरकार कांग्रेस पार्टी पर हमलावार होती हुई नजर आ रही है। हालांकि इस मामले पर एक्शन लेते हुए भाजपा पार्टी ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाते हुए इस मामले के विरूद्ध शिकायत दर्ज की है।
झारखंड चीफ ने किया भाजपा पर वार
वहीं ताजा मामले की बात की जाए तो राहुल गांधी के इस बयान को लेकर झारखंड से कांग्रेस चीफ राजेश ठाकुर ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बयान जारी किया है। समाचार एजेंसी PTI से बातचीत के दौरान राजीव ठाकुर ने पनौती वाले बयान पर कहा कि ”राहुल गांधी जी जब भाषण दे रहे थे तब लोग ‘मोदी पनौती’ का नारा लगा रहे थे, उस पर उन्होंने कहा कि पीएम मतलब ‘पनौती मोदी’, इसमें कोई अतिशयोक्ति की बात तो है नहीं, उन्होंने खुद से अपना नाम रखा है और खुद एडवर्टिंजमेंट करा रहे हैं. बिना पैसे के पूरे देश में उनका नाम हो गया है तो इतनी घबराहट और बेचैनी क्यों है? पहले पप्पू-पप्पू किया, अब पनौती-पनौती हो रहा है. देश की जनता तय करती है कि किसको क्या आवाज देनी है.”।
क्यूं हो रहा है विवाद?
विष्व कप 2023 में भारतीय टीम की हार का जिक्र कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक रैली को संबोधित करने के दौरान किया था। वहीं इस रैली में जनता द्वारा पनौती मोदी का नारा लगना शुरु हो गया था। दरअसल मैच में हार के बाद से सोशल मीडिया पर ‘पनौती’ शब्द ट्रेंड कर रहा है। यह शब्द उस समय तीव्रता से ट्रेंड करना शुरु किया जिस समय पीएम मोदी अहमदाबहाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद थे। आपको बता दें कि जिस जगह भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच खेला गया उस स्टेडिय का नाम पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा गया है।
आपको बता दें कि राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते समय पीएम पर यह आरोप भी लगाया कि मोदी लोगों का ध्यान भटकाते हैं जबकि उद्योगपति अडाणी उनकी जेब काटते हैं. उन्होंने कहा कि मोदी ‘टीवी पर आते हैं और ‘हिंदू-मुस्लिम’ कहते हैं और कभी-कभी क्रिकेट मैच में चले जाते हैं. वो अलग बात है कि हरवा दिया… ‘पनौती. इसी दौरान ‘ कांग्रेस नेता ने कहा, ”पीएम मतलब पनौती मोदी.” जिसे लेकर अब भाजपा कांग्रेस पर हमलेवार है।
Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar