Parineeti Chopra से सगाई के बाद Raghav Chadha की लाइफ में आया बदलाव? आप नेता बोले – अब लोग कम..

Parineeti Chopra से सगाई के बाद Raghav Chadha की लाइफ में आया बदलाव?

Parineeti Chopra से सगाई के बाद Raghav Chadha की लाइफ में आया बदलाव?

Share

Raghav Chadha On Parineeti Chopra: परिणीति और राघव चड्ढा की शादी का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। हाल ही में राघव ने खुलासा किया है कि परी से सगाई के बाद उनकी लाइफ कितनी बदली है।

परिणीति और राघव जहां जाते हैं पूरी लाइमलाइट ले जाते हैं। इस क्यूट कपल ने 13 मई 2023 को दिल्ली में सगाई की थी। फैंस परी और राघव की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल परी और राघव अपनी लाइफ का ये खूबसूरत पल एंजॉय कर रहे हैं। इसी बीच परिणीति के पॉलिटेशियन मंगेतर राघव चड्ढा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि परिणीति से सगाई के बाद उनकी लाइफ में कितना चेंज आया है।

परिणीति के आने से कितनी बदली राघव की लाइफ

एक इंटरव्यू में आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के साथ अपनी सगाई के बारे में बात की। इस दौरान राघव नें खुलासा किया कि परिणीति से सगाई के बाद उनकी लाइफ में कितना चेंज आया है। राघव ने बताया कि परिणीति से सगाई करने के बाद उनके दोस्त और सहकर्मी अब उन्हें थोड़ा कम चिढ़ाते हैं।

जल्द होने वाली है परी और राघव की शादी

राघव चड्ढा ने कहा, ठीक है मुझे लगता है कि हमें इस बातचीत को राजनीतिक गठबंधनों तक ही सीमित रखना चाहिए न कि पर्सनल गठबंधनों तक। लेकिन हां, “यकीनन मेरे सहयोगी, पार्टी को-वर्कर्स और मेरे सीनियर अब मुझे थोड़ा कम चिढ़ाते हैं। पहले वे मुझे शादी करने के लिए कहते थे, अब वे मुझे थोड़ा कम चिढ़ाते हैं क्योंकि वे जानते हैं कि मैं जल्द ही शादी कर रहा हूं। अब इससे ज्यादा तो आपको जानकारी नहीं मिलेगी क्योंकि अगर हम यहां पार्टी के बारे में बात करें तो वो ज्यादा बेहतर होगा।“

इस महीने होगी परी और राघव की शादी?

खबरों की मानें तो कपल की शादी अक्टूबर में किसी भी समय हो सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार परी और राघव गुरुग्राम में रिसेप्शन आयोजित करने की प्लानिंग कर रहा है। पहले खबरें थीं कि यह जोड़ी मुंबई, चंडीगढ़ और गुरुग्राम में तीन रिसेप्शन देने वाली है। लेकिन अब एक ही रिसेप्शन देने की प्लानिंग हो रही है। हालांकि परी और राघव ने इन खबरों को लेकर अभी कुछ भी ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया है।

ये भी पढ़ें: Kriti Sanon Birthday: पहली रैंप वॉक पर रो पड़ी थीं कृति सेनन, अब हैं बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें