Punjab Transport: परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई, कई बस परमिट हुए रद्द

Punjab Transport: पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर के ऑर्डर के आलोक में कार्रवाई करते हुए परिवहन विभाग ने प्राइवेट बस ऑपरेटरों द्वारा गलत तरीके से लिए गए परमिट विस्तार की वजह से 39 बसों के परमिट कैंसिल कर दिए हैं। मंत्री ने बताया कि विभाग की हिदायतों के बावजूद बस ऑपरेटरों द्वारा गलत तरीका अपनाकर कई बार विस्तार लिया गया।
Punjab Transport: उच्च न्यायालय ने दिया था निर्देश
परिवहन मंत्री ने बताया कि उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए फ़ैसले अनुसार जिन क्लब परमिट-धारकों के रूटों में वृद्धि एक बार से अधिक हुई थी, उसे कैंसिल करने का आदेश दिया था। रद्द किए गए सूची में शामिल है मैसर्ज़ डबवाली ट्रांसपोर्ट कंपनी प्राइवेट लिमटिड बठिंडा के 13 परमिट रद्द किए गए हैं, तो वहीं मैसर्ज़ आर्बिट एविएशन प्राइवेट लिमिटेड बठिंडा के 12, मैसर्ज जुझार पैसेंजर बस सर्विस प्राइवेट लिमिटेड लुधियाना के 7, और मैसर्ज़ न्यू दीप मोटर रजि चन्नू के 2 ।
चिट्ठी भेजकर दी गई है सूचना
बता दें कि इन ऑपरेटरों को पत्र भेजकर कहा गया है कि रद्द किए परमिटों को परिवहन विभाग के संबंधित ऑफिस में जल्द से जल्द जमा करवाएं। वहीं क्षेत्रीय परिवन प्राधिकरण के कार्यालय के सचिवों को हिदायत की गई है कि वे अपने दफ़्तर के अधीन बन रहे किसी भी समय सारणी में रद्द किए सीपी (क्लब परमिटों) को न विचारें और जिन समय सारणी में ऐसे परमिट शामिल हैं, उन टाइम टेबलों से रद्द परमिट निकाल दिए जाएं।
ये भी पढ़ें- Punjab News: नेता प्रतिपक्ष के बिगड़े बोल, सीएम को ‘तू’ कहकर किया संबोधित