Punjabराजनीति

स्वास्थ्य मंत्री और विधायक कोहली ने गांधी नगर लाहौरी गेट में आयोजित प्रकट दिवस समारोह में लिया हिस्सा

Punjab News : पंजाब के स्वास्थ्य, परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने आह्वान किया कि हमें भगवान वाल्मीकि जी के जीवन से प्रेरणा लेकर जात-पात से ऊपर उठकर समाज में आपसी भाईचारा और सद्भाव के साथ रहने के साथ-साथ एक-दूसरे की मदद के लिए आगे आने का संकल्प लेना चाहिए।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह आज भगवान वाल्मीकि जी के जन्म दिवस को समर्पित पटियाला के लाहौरी गेट, गांधी नगर में वाल्मीकि धर्म सभा द्वारा आयोजित विशाल सत्संग और शोभा यात्रा के समापन समारोह में शामिल हुए। स्वास्थ्य मंत्री ने इस समारोह में पंजाब सरकार की ओर से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और भगवान वाल्मीकि जी के चरणों में पूजा अर्चना कर राज्य की प्रगति, आपसी भाईचारे और शांति की कामना की। उनके साथ पटियाला के विधायक अजीतपाल सिंह कोहली भी मौजूद थे।

समारोह के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि जिस प्रकार भगवान वाल्मीकि ने असहाय, दबे-कुचले और जरूरतमंद लोगों की मदद की, उसी प्रकार हमें भी उनके जीवन से प्रेरणा लेकर समाज की भलाई के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि महर्षि भगवान वाल्मीकि की शिक्षाएँ हमें आपसी भाईचारा और सद्भाव बनाए रखना सिखाती हैं।

डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, भगवान वाल्मीकि स्मारक स्थल श्री अमृतसर में राज्य स्तरीय समारोह में शामिल होकर आदिकवि भगवान वाल्मीकि जी को श्रद्धा और सम्मान अर्पित करेंगे।

इसी दौरान विधायक अजीतपाल सिंह कोहली, जिन्होंने शाम को विशाल शोभा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था, ने कहा कि सृष्टिकर्ता महर्षि वाल्मीकि जी ने प्रभु श्रीराम की गाथा महाकाव्य रामायण की रचना की, जिसके लिए उन्हें आदिकवि कहा जाता है। उनके आश्रम में माता सीता रहीं और भगवान वाल्मीकि जी ने उनके पुत्र लव और कुश को शिक्षा भी दी।

ये भी पढ़ें : दिवाली से पहले मोदी सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा…गेंहू, सरसों समेत इन फसलों का बढ़ाया MSP

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button