
Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान सोमवार, 16 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के कारगिल में देश के लिए शहीद हुए बहादुर जवान परविन्दर सिंह के घर पहुंचे। सीएम मान ने शहीद परविन्दर सिंह के परिजनों से मुलाकात की। और जवान के परिवार को आर्थिक मदद की राशि देते हुए 1 करोड़ रुपए का चैक सौंपा है।
Punjab News: शहीद जवान की याद में प्रतिमा
सीएम मान ने शहीद जवान परविन्दर सिंह की याद में गांव में प्रतिमा लगाने का भी ऐलान किया। शहीद परविन्दर सिंह के माता-पिता के साथ संवेदना व्यक्त करते हुए सीएम मान ने कहा कि देश हमेशा अपने शहीदों का ऋणी रहेगा। जो अपने देश की रक्षा करते हुए जान न्योछावर कर देते हैं। सीएम ने कहा कि परिवार की ओर से शहीद की पत्नी के लिए नौकरी की मांग की गई है और राज्य सरकार शहीद की पत्नी को नौकरी देगी।
शहीद परिवार या राज्य के नहीं बल्कि देश के होते हैं
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि परविन्दर सिंह का परिवार देश सेवा के प्रति समर्पित है। उनके पिता जी भी भारतीय सेना में सेवा दे चुके हैं और उनके भाई भी भारतीय फ़ौज में हैं। उन्होंने कहा कि शहीद किसी एक परिवार या राज्य के नहीं बल्कि पूरे देश के होते है।
ये भी पढ़ें- Punjab News: अग्निवीर अमृतपाल के परिजनों से मिले सीएम मान