Punjab Crime: आप कार्यकर्ता पर ताबड़तोड़ फायरिंग, हमले में बाल-बाल बचे कार्यकर्ता

Punjab Crime: पंजाब के मोगा में आप कार्यकर्ता पर कुछ बदमाशों ने गोलियों से अंधाधुन फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गया। गनीमत यह रही कि आप कार्यकर्ताओं ने होशियारी दिखाई और अपनी जान बचा ली। वहीं इस हमले की जिम्मेदारी देश के बाहर कनाडा में बैठे एक शख्स ने ली है। बता दें कि आप कार्यकर्ता एक कबड्डी खिलाड़ी भी है इन्होंने इस हमले को लेकर पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया है। पुलिस अब जांच में जुट चुकी है।
Punjab Crime: 23 अक्टूबर की है यह घटना
फायरिंग की यह घटना मोगा के गांव धूड़कोट रणसिंह में सोमवार सुबह हुई है। शिकायतकर्ता हरबिंदर सिंह बिंदी ने पुलिस में इस केस की रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि सोमवार की सुबह कुछ लोग बाइक से उनके घर आए। फिर उन्होंने घर का दरवाजा खटखटया। फिर आप कार्यकर्ता की मां ने दरवाजा खोला और हरबिंदर से मिलने की बात कही। बदमाशों ने कहा उनका एक कबूतर गलती से हरबिंदर सिंह के पास आ गया है। इसके जवाब में हरबिंदर की मां ने कहा कि हरबिंदर अभी सो रहा है लेकिन बदमाशों ने जरूरी है कहकर जगाने को कहा।
पिस्तौल से फायरिंग शुरू कर दी
जैसे ही आप कार्यकर्ता हरबिंदर सिंह जगकर घर के दरवाजे पर आया तो एक बदमाश ने पिस्तौल तान दी और फायरिंग शुरू कर दी। गनीमत ये रही कि हरविंदर सिंह ने होशियारी दिखाते हुए तुरंत घर का दरावजा बंद कर दिया। हलांकि इस हमले से हरविंदर सिंह के पैर में एक गोली लग गई और वो घायल हो गए। परिवार वालों ने हरबिंदर सिंह को मोगा मेडिसिटी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे लुधियाना डीएमसीएच रेफर कर दिया।
फेसबुक लाइव कर ली जिम्मेदारी
इस हमले के कुछ ही देर बाद ही कनाडा में बैठे एक शख्स जगदीप सिंह धालीवाल उर्फ जग्गू ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लाइव आकर हमले की जिम्मेदारी ले ली। और इस लाइव के जरिए जग्गू ने हरबिंदर सिंह को चेतावनी देते हुए कहा कि उस पर हुआ हमला उसने ही करवाया है।
ये भी पढ़ें- Punjab Politics: सुसाइड पर हाई वोल्टेज राजनीति, उठी गिरफ्तारी की मांग