Punjabराज्य

Punjab Chunav 2022: अभिनेता सोनू सूद की गाड़ी जब्त, EC ने पोलिंग बूथ पर भी जाने से रोका

पंजाब में विधानसभा की 117 सीटों पर सुबह 8 बजे से मतदान जारी है. मोगा विधानसभा सीट से सोनू सूद की बहन मालविका सूद भी चुनाव लड़ रही है. अपनी बहन के मद्देनजर सोनू सूद अलग-अलग पोलिंग बूथ पर जा रहे थे. जिसके बाद चुनाव आयोग EC ने सोनू सूद को बूथ पर जाने से रोक दिया और उनकी गाड़ी को भी जब्त कर लिया.

SAD ने की थी सोनू सूद की शिकायत

सोनू सूद पर आरोप है कि वह मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे. ऐसे में शिरोमणि अकाली दल SAD की ओर से इस बारे में शिकायत दर्ज कराई गई. इसके बाद चुनाव आयोग EC ने अभिनेता सोनू सूद को बूथ में जाने से रोकने के साथ ही उनकी कार को भी जब्त कर लिया.

सोनू सूद ने किया आरोपों का खंडन

हालांकि सोनू सूद ने इन आरोपों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि वह अपनी बहन मालविका सूद को वोट देने के लिए किसी को भी नहीं कह रहे थे. उन्होंने कहा कि वह सिर्फ मतदान केंद्रों के बाहर लगे कांग्रेस बूथों का दौरा कर रहे थे.

Related Articles

Back to top button