Uttar Pradeshराजनीतिराज्य

CM योगी की टिप्पणी पर प्रियंका का जवाब, कहा- भाई के लिए जान भी दे दूंगी

उत्तर प्रदेश में सोमवार को दूसरे चरण का मतदान होगा। इससे पहले शनिवार को दूसरे चरण का चुनाव प्रचार भी थम गया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को ही एक ट्वीट के जरिए बिना नाम लिए प्रियंका गांधी और राहुल गांधी पर निशाना साधा था। उन्होंने ट्वीट में लिखा था, ”भाई-बहन के आपसी विवाद और वर्चस्व के कारण कांग्रेस डूब जाएगी।”

सीएम योगी के इस ट्वीट पर प्रियंका गांधी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने समाचार एज़ेंसी एएनआई से बातचीत में कहा है कि शायद प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और योगी आदित्यनाथ के बीच अपने स्वार्थ को लेकर विवाच चल रहा है, जिसकी वजह से उन्हें ऐसी टिप्पणी करनी पड़ रही है।

प्रियंका गांधी ने बातचीत में ये भी कहा कि वो अपने भाई (राहुल गांधी) के लिए जान भी दे सकती हैं।

उन्होंने कहा, ”मैं अपने भाई के लिए अपनी जान दे दूंगी और मेरा भाई भी मेरे लिए अपनी जान दे देगा तो विवाद कौन-सा? योगी जी के मन में विवाद है।”

चुनावी राज्यों में राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं। साथ ही नेताओं की एक दूसरे पर निजी टिप्पणियां भी देखने को मिल रही हैं।

Related Articles

Back to top button