नीतीश कुमार ने PM मोदी के छुए पैर तो भड़के प्रशांत किशोर, बोले… बिहार के सभी लोगों…

Prashant Kishore to CM Nitish
Prashant Kishore to CM Nitish: जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने भागलपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि देश में कुछ दिन पहले देखा होगा कि मीडिया के लोग कह रहे थे कि नीतीश कुमार के हाथ में पूरी भारत सरकार की कमान है। नीतीश कुमार अगर न चाहें तो देश में सरकार नहीं बनेगी। इतनी ताकत है नीतीश कुमार के हाथ में.
प्रशांत किशोर ने पूछा…नीतीश कुमार ने इसके एवज में क्या मांगा? बिहार के बच्चों के लिए रोजगार नहीं मांगा? बिहार के जिलों में चीनी की फैक्ट्रियां चालू हो जाए ये नहीं मांगा। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल जाए ये नहीं मांगा। तो फिर बिहार के लोग सोच रहे होंगे कि फिर क्या मांगा? नीतीश कुमार ने मांग रखी कि 2025 के बाद भी वो मुख्यमंत्री बने रहें और इसके लिए भाजपा भी समर्थन कर दे। बिहार के सभी लोगों की इज्जत बेच दी।
प्रशांत किशोर ने कहा, 13 करोड़ आदमी का जो नेता है. हम लोगों का अभिमान है, सम्मान है. मगर पूरे देश के सामने झुक कर मुख्यमंत्री बने रहने के लिए इन्होंने पैर छू लिए। बिहार में कुछ लोग कहते हैं कि प्रशांत जी 2015 में आपने नीतीश कुमार की मदद की थी। नारा दिया था बिहार में बहार है, नीतीशे कुमार है। तो आज क्यों विरोध कर रहे हैं?
प्रशांत किशोर ने कहा, मैं आपको बता दूं कि उनकी यही सब हरकत की वजह से मैंने उनका विरोध किया। 2015 के नीतीश कुमार और 2025 के नीतीश कुमार में जमीन आसमान का फर्क है। 2014 में नीतीश कुमार ने मोदी के सामने झुक कर पैर नहीं छुए थे। 2014 के नीतीश कुमार ने अपना जमीर नहीं बेचा था।
रिपोर्टः संजीव राय, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें: Bihar: कुवैत में हुए अग्निकांड पर CM नीतीश ने जताया दुख, की यह घोषणा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप