Uttar Pradeshबड़ी ख़बरराजनीतिराज्य

BJP ज्वॉइन करने पर क्या बोले मुलायम सिंह, अखिलेश यादव को लेकर किस बात का दुख, अपर्णा ने दी जानकारी

सपा का दामन छोड़ने के बाद अपर्णा यादव ने हाल ही में बीजेपी का दामन थाम लिया. बीजेपी ज्वॉइन करने के बाद अपर्णा ने मुलायम सिंह का आशीर्वाद लिया. बीजेपी के ज्वॉइन करने पर मुलायम सिंह ने अपर्णा क्या कुछ कहा था. इस पर अपर्णा यादव ने खुलकर बातचीत की है. अपर्णा यादव का कहना है कि उन्हें नेताजी का आशीर्वाद प्राप्त है. बीजेपी ज्वॉइन करने के बाद मुलायम सिंह ने कहा था कि जो अच्छा लगे वो करो.

मुझे नेताजी का आशीर्वाद प्राप्त- अपर्णा यादव

वहीं, अपर्णा यादव ने अखिलेश यादव के उस बयान का खंडन किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि अपर्णा यादव को नेताजी ने बहुत समझाया था लेकिन वह नहीं मानी. इस पर अपर्णा का कहना है कि उन्हें हमेशा से ही नेता जी का आशीर्वाद प्राप्त है. नेताजी ने उन्हें ऐसा कुछ भी नहीं कहा है.

पार्टी के कहने पर लडूंगी चुनाव

लखनऊ कैंट से टिकट को लेकर बड़ी बेबाकी से बोलते हुए अपर्णा यादव का कहना है कि अगर पार्टी कहेगी तो वह कैंट से चुनाव लड़ेगी नहीं तो वह पार्टी के लिए प्रचार करेगी. अपर्णा यादव का कहना है कि वह लखनऊ कैंट में वह पैदा हुई है. उस क्षेत्र में उन्होंने बहुत काम किया है और क्षेत्र की जनता से उनका दिल का रिश्ता है.

अखिलेश के खिलाफ अपर्णा करेंगी प्रचार

अपर्णा यादव का कहना है कि उन्हें एक बात का दुख है कि भैया अखिलेश को उनके काम नहीं दिखते है. उन्होंने लखनऊ कैंट में बहुत काम किए है. वह योगी और मोदी की प्रभावी नीतियों से बीजेपी में शामिल हुई है और राष्ट्रनिर्माण में भूमिका निभानी चाहती है. एक सवाल के जवाब में अपर्णा का कहना है कि अगर पार्टी कहेगी तो वह अखिलेश यादव के खिलाफ भी प्रचार करने को तैयार है. बीजेपी को उनके काम दिखाई दिए हैं.

Related Articles

Back to top button