UP Elections: कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सोनिया, मनमोहन समेत गुलाम नबी आजाद शामिल

कांग्रेस ने यूपी विधानसभा चुनावों से पहले 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। इन स्टार प्रचारकों में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के नाम शामिल हैं।
प्रचारकों की लिस्ट में वायनाड सांसद राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट के नाम भी शामिल किए गए हैं।
हालांकि पिछले कुछ वक्त से गुलाम नबी आजाद पार्टी में सर्वोच्च नेतृत्व की आलोचना कर रहे हैं। बावजूद उसके उनका नाम भी पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूचि में शुमार किया गया है।