Siwan: निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ेंगी पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी!

siwan former mp mohammad shahabuddin wife will contest lok sabha elections
Siwan: बिहार की सियासत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, कि सिवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव निर्दलीय लड़ेंगी। साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि वो या उनका बेटा चुनाव लड़ सकता है। वहीं हिना शहाब के इस बयान के बाद बिहार की सियासत में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।
हिना शहाब का बयान
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की दोपहर एक कार्यक्रम हिना शहाब ने कहा, ‘मैं अब निर्दलीय चुनाव लडूंगी या मेरा बेटा लड़ेगा। हिना ने आगे ये भी कहा कि राजद से मेरी पहले भी नाराजगी नहीं थी और आज भी नहीं है। मेरे संपर्क में सभी दल के लोग हैं। अब इस बयान के बाद से राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई है। बता दें कि हिना शहाब पिछले तीन बार से चुनाव हार रही हैं।
मेरे संपर्क में सभी दलों के लोग हैं- हिना शहाब
उन्होंने कहा कि मेरे संपर्क में सभी दलों के लोग हैं। मुझे किसी से कोई शिकवा शिकायत नहीं है। चाहें राजद हो, जदयू हो या बसपा, सभी से मेरे अच्छे रिश्ते हैं। हालांकि हिना ने यह भी कहा है कि मैं या मेरा बेटा भी चुनाव लड़ सकता है।
चुनावी जानकारों का मानना है कि अगर हिना निर्दलीय चुनाव लड़ती हैं तो सिवान और आसपास की कुछ सीटों पर राजद को बड़ा नुकसान हो सकता है।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर