Madhya Pradesh: शिवराज सिंह चौहान ने Narendra Tomar को विधानसभा अध्यक्ष बनने पर दी बधाई

Narendra Tomar

PC: ANI

Share

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने सोमवार शाम पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर (Narendra Tomar) को मध्य प्रदेश की विधानसभा का अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी है.

इसके साथ ही उन्होंने मध्य प्रदेश में उप-मुख्यमंत्री के पद तक पहुंचने वाले बीजेपी नेताओं राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा को भी बधाई दी है.

तोमर को बधाई देते हुए उन्होंने एक्स पर लिखा – “नरेंद्र तोमर जी को मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर हार्दिक बधाई. आपका कुशल मार्गदर्शन व अनुभव निश्चय ही प्रदेश के विकास और जनहित के कार्यों को और अधिक गति देगा. आपको पुनः हृदय से बधाई.”

बीजेपी ने सोमवार दोपहर तमाम राजनीतिक पंडितों और गलियारों को चौंकाते हुए मध्य प्रदेश में डॉ मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया है. मोहन यादव इससे पहले शिवराज सिंह सरकार में उच्च शिक्षा विभाग संभाल रहे थे. वह इस चुनाव में तीसरी बार विधायक बने हैं.

डॉ यादव के सीएम बनने की ख़बर आने से पहले तक शिवराज सिंह से लेकर प्रह्लाद पटेल और ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे नामों पर चर्चा जारी थी. लेकिन आख़िर में पार्टी नेतृत्व ने डॉ मोहन यादव के नाम पर मुहर लगाई.

ये भी पढ़ें: कैसे CM की कुर्सी तक पहुंचे Mohan Yadav ?.. आप जानते हैं RSS के करीबी के प्रदेश का मुखिया बनने की ये Inside Story ?