Advertisement

Rahul Gandhi का KCR पर पलटवार, कहा- जिस स्कूल में आप पढ़ें हैं वो कांग्रेस ने बनाया है

Rahul Gandhi on KCR
Share
Advertisement

Rahul Gandhi on KCR: तेलंगाना विधानसभा चुनाव (Telangana Assembly Elections 2023) को लेकर चुनाव प्रचार अपने जोरों पर है. इस बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रविवार (26 नवंबर) को तेलंगाना के सीएम और बीआरएस (BRS) चीफ केसीआर पर निशाना साधा. केसीआर ने एक रैली में सवाल किया था कि आखिर कांग्रेस ने तेलंगाना में किया क्या है?

Advertisement

जिस स्कूल में वो पढ़ें हैं, कांग्रेस ने बनाया है

इस पर पलटवार करते हुए राहुल गांधी ने केसीआर को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘उन्होंने सवाल उठाया कि कांग्रेस ने क्या किया है? मैं उन्हें बताता हूं कि कांग्रेस ने क्या किया- जिन सड़कों पर केसीआर चलते हैं, वो कांग्रेस ने बनाईं है और जिस स्कूल या यूनिवर्सिटी में वो पढ़ें हैं, वो कांग्रेस ने बनाया है.’

Rahul Gandhi on KCR: संसद में पीएम मोदी केसीआर की मदद करते हैं

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आगे कहा कि जो पीएम मोदी कहते हैं वहीं केसीआर भी कहते हैं. संसद में केसीआर पीएम मोदी की मदद करते है. अगर केसीआर पीएम मोदी के साथ नहीं हैं तो इनके खिलाफ केस क्यों नहीं होता?”

राहुल गांधी ने आगे कहा, “मैं पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ लड़ता हूं. मेरे खिलाफ 24 केस हैं. पांच दिन के लिए ईडी ने मुझसे 55 घंटे सवाल किए. मेरी लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी, मेरा घर छीन लिया गया. मैंने उनसे कहा मेरा घर ले जाओ, मुझे नहीं चाहिए. मेरा घर हिंदुस्तान के करोड़ों गरीबों के दिल में है.”

Rahul Gandhi on KCR: ओबीसी मुख्यमंत्री लाएंगे- अमित शाह

तेलंगाना में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि हम ओबीसी मुख्यमंत्री लाएंगे. इस पर सांसद राहुल गांधी ने कहा, “पहले दो फीसदी वोट तो ले आओ. कांग्रेस ने बीजेपी की हवा निकाल दी. बीजेपी पीछे से केसीआर की मदद कर रहा है. इस खेल में एआईएमआईएम भी है. जहां भी कांग्रेस बीजेपी के खिलाफ लड़ती है, वहां एआईएमआईएम के उम्मीदवारों को टिकट मिल जाता है.”

कांग्रेस के घोषणापत्र का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “तेलंगाना से किए सभी वादों के लिए हम सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट मीटिंग में कानून बना देंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *