INDIA: खरगे के आवास पर विपक्षी दलों की बैठक, मोदी चालीसा के लिए नहीं है विपक्ष

INDIA: खरगे के आवास पर विपक्षी दलों की बैठक, मोदी चालीसा के लिए नहीं है विपक्ष

INDIA: खरगे के आवास पर विपक्षी दलों की बैठक, मोदी चालीसा के लिए नहीं है विपक्ष

Share

संसद के विशेष सत्र को लेकर सियासी घमासान छाया हुआ है। इस बीच विपक्षी नेताओं ने एक बार फिर सरकार पर निशाना साधा है। विपक्षी नेताओं का कहना है कि देश को अंधेरे में न रखा जाए। साथ ही विपक्षी नेताओं ने मांग की है कि संसद के विशेष सत्र (18-22 सितंबर) के एजेंडे में पारदर्शिता बनाई जाए। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी विशेष सत्र के दौरान लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक को शीघ्र पारित करने के लिए पीएम मोदी को पत्र लिखेंगी। आपको बता दें, महिला आरक्षण विधेयक पहले ही राज्यसभा में पारित हो चुका है।

भाजपा जनता का ध्यान भटकाना चाहती

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को विपक्षी दल के नेताओं के लिए अपने आवास पर रात्रिभोज का आयोजन किया था जहां विपक्षी नेताओं ने संसद के विशेष सत्र के लिए रणनीति पर चर्चा की। चर्चा के दौरान अडानी मुद्दे का जिक्र भी किया। इस बैठक में ‘इंडिया’ की चौथी बैठक भोपाल में आयोजित करने पर भी चर्चा की गई।

यह लोकसभा चलाने का तरीका नहीं है। विपक्षी नेताओं का कहना है कि भाजपा महंगाई, बेरोजगारी, मणिपुर विवाद, चीन विवाद, सीएजी रिपोर्ट सहित अन्य घोटालों से जनता का ध्यान भटकाना चाहती और जनता को केवल अंधेरे में रखना चाहती है।

जयराम रमेश बोले: सिर्फ मोदी चालीसा के लिए नहीं बैठें

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि संसद के विशेष सत्र में हम मुद्दे उठाने से पीछे नहीं हटेंगे। हम भाजपा को बताना चाहते हैं कि भारत जुड़ेगा और भारत जीतेगा भी। कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने बताया कि विपक्षी दल सरकार से लगातार सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर विशेष सत्र क्यों बुलाया गया, लेकिन सरकार की ओर से अब तक कोई जवाब नहीं दिया गया है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि संसद देश की है। सरकार देश को अंधेरे में रख रही है। यह सरकार न तो पारदर्शी है न ही जिम्मेदार। हम संसद में सिर्फ मोदी चालीसा के लिए नहीं बैठें है। हम विशेष सत्र में अपने मुद्दे उठाएंगे। संसद विपक्ष की मौजूदगी बैठकर केवल वाह-वाह करने के लुए नही है।