पित्रोदा के बयान पर राजनीतिक घमासान, सीएम योगी बोले… देश को 1947 में बांटने के लिए कांग्रेस जिम्मेदार

political conflict

political conflict

Share

Political Conflict: इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सैम पित्रोदा के बयान पर राजनीतिक घमासान जारी है. बीजेपी ने उनके इस बयान पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस को घेरा है. उन्होंने कहा कि 1947 देश के बंटवारे की जिम्मेदार कांग्रेस है. वहीं उन्होंने पित्रोदा को कांग्रेस का बुद्धिदाता बताया है. दूसरी ओर ईंडी गठबंधन के घटक दल और कांग्रेस डैमेज कंट्रोल में जुटे हुए हैं.

लखनऊ में सैम पित्रोदा के बयान पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, वे कांग्रेस के बुद्धिदाता हैं तो स्वाभाविक रूप से कांग्रेस की ‘बांटों और राज करो’ की जो नीति है उसी को सैम पित्रोदा आज बयान कर रहे हैं. देश को 1947 में बांटने के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है. आजादी के बाद भी जाति, क्षेत्र और भाषा के नाम पर देश को बांटने का पाप कांग्रेस ने किया है। सैम पित्रोदा का ये बयान अत्यंत निंदनीय है. कांग्रेस पार्टी को स्वयं के उन कृत्यों के लिए, जो आज वो सैम पित्रोदा के मुंह से बुलवा रही है, देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए. ये कांग्रेस की खतरनाक मंशा को दिखाता है… ये बयान भारत जैसे सनातन देश के 140 करोड़ भारतवासियों को अपमानित करने वाला है.

RJD नेता मनोज झा ने कहा, हम में से कोई सैम पित्रोदा के बयान से सहमत नहीं है। कांग्रेस ने इसका खंडन किया, हमने घोर निंदा की। भारत की विविधता के बारे में किसी को इस तरह की अशोभनीय टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है। उत्तर दक्षिण पूरब पश्चिम मिलाकर भारत नाम की माला बनती है।

तमिलनाडु के चेन्नई में शिवगंगा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार कार्ति चिदंबरम ने कहा, कांग्रेस पार्टी ने अपने संचार प्रमुख जयराम रमेश के माध्यम से सैम पित्रोदा से दूरी बना ली है. कांग्रेस पार्टी उनके(सैम पित्रोदा) बयान को स्वीकार नहीं करती है. वे बेहतर शब्दों और वाक्यांशों का उपयोग कर सकते हैं लेकिन उन्होंने जिन शब्दों का प्रयोग किया वह दुर्भाग्यपूर्ण था। हमने खुद को उनसे दूर कर लिया है और मामला खत्म हो गया है.

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, जब आप इस(गांधी) परिवार से जुड़े होते हैं, तो बड़ी ताकत के साथ बड़ी जिम्मेदारी भी आती है. आपको कोई भी कदम उठाने से पहले सोचना होगा। सैम पित्रोदा ने जो कहा है, उससे मैं बिल्कुल असहमत हूं। उन्होंने बकवास की बात की है। जो व्यक्ति इतना पढ़ा-लिखा हो वह ऐसा कैसे कह सकता है?. वे राजीव गांधी के बहुत करीबी थे लेकिन उन्हें थोड़ा जिम्मेदार होना चाहिए. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा प्रयास कर रहे हैं लेकिन उनके एक बयान से भाजपा को अनावश्यक मुद्दे उठाने का मौका मिल जाता है.

हैदराबाद में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा, वे भारत के अनिवासी(NRI) हैं जिससे हमें कुछ लेना-देना नहीं है। अगर उन्होंने गैर विश्वसनीय भारतीय बनकर कोई बयान दिया तो उसके लिए हमारा कुछ बोलना भी ठीक नहीं है.अब वे इस्तीफा भी दे चुके हैं। हमारा और कांग्रेस का अब उनसे कोई लेना-देना नहीं है.

यह भी पढ़ें: लोग मुझसे कहते हैं कि मुझे सक्रिय राजनीति में आना चाहिए- रॉबर्ट वाड्रा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप