Uttar Pradeshराज्य

वाराणसी को पीएम मोदी का 2200 करोड़ का तोहफा! किसानों को भी मिलेगी बड़ी सौगात, जानिए क्या-क्या बदलने वाला है?

PM Modi Varanasi Visit : पीएम मोदी आज वाराणसी दौरे पर रहेंगे. उन्होंने अपने इस दौरे को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसके बारे में जानकारी दी. उन्होंने पहले ही 2 अगस्त का दिन काशी वासियों के लिए निर्धारित कर दिया था. जहां वे 2200 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

PM Modi का ‘एक्स’ पोस्ट

पीएम मोदी ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा,

पीएम मोदी के स्वागत में सीएम योगी

पीएम के वाराणसी को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी एक्स पर एक पोस्ट किया. उन्होंने लिखा,

पीएम मोदी जिन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, उनमें बुनियादी ढांचा, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, शहरी विकास और सांस्कृतिक विरासत जैसे कई क्षेत्र शामिल हैं. इनका उद्देश्य वाराणसी में समग्र शहरी परिवर्तन, सांस्कृतिक पुनर्जनन, बेहतर कनेक्टिविटी और जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना है.

‘पीएम-किसान योजना’ की 20वीं किस्त भी करेंगे जारी

हालांकि यहां ‘पीएम-किसान योजना’ की 20वीं किस्त भी पीएम मोदी जारी करेंगे, जिसके तहत 9.7 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में 20,500 करोड़ रुपए से अधिक की राशि ट्रांसफर की जाएगी. इस योजना के तहत अब तक कुल 3.90 लाख करोड़ रुपए से अधिक राशि वितरित की जा चुकी है. बता दें कि वाराणसी के डीसीपी आकाश पटेल के मुताबिक, प्रधानमंत्री की जनसभा और दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद है. उनकी इस दौरे को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. सभी जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है.

यह भी पढ़ें : कुलगाम में मुठभेड़, सेना ने एक आतंकी को किया ढेर, 2-3 आतंकियों के फंसे होने की आशंका

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button