Other Statesबड़ी ख़बरराजनीति

कर्नाटक में जमकर दहाड़े PM मोदी, बोले- कांग्रेस सरकार, कर्नाटका को तबाह करने में जुटी

PM Modi: कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिर्सि में जनसभा को संबोथित करते हुए कहा, “आज मैं आप सभी से विकसित कर्नाटक के लिए, विकसित भारत के लिए आप सबका, पूरे कर्नाटक का आशीर्वाद मांगने आया हूं और इतनी बड़ी मात्रा में जब माताएं-बहनें हों, इतना उमंग-उत्साह हो, विजय का विश्वास हो, विकसित भारत का संकल्प हो तो मुझे पूरा भरोसा है कि आपके आशीर्वाद में कोई कमी नहीं रहेगी।”

https://twitter.com/AHindinews/status/1784499200144879990

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिर्सि में जनसभा को संबोथित करते हुए कहा, “आपके आशीर्वाद ने ही 2014 और 2019 में पूर्ण बहुमत वाली भाजपा-NDA की मजबूत सरकार देश में बनाई। हमने देश के विकास के साथ ही स्थानीय अभिव्यक्तियों को पूरा करने के लिए भी पूरी ईमानदारी से काम किया। यहां उत्तर कन्नड़ा में घर, बिजली और पानी जैसी योजनाओं पर NDA सरकार ने बहुत काम किया है… भाजपा सरकार ‘विकास भी, विरासत भी’ इस मंत्र को लेकर चलती है।”

https://twitter.com/AHindinews/status/1784501068187226230

पीएम मोदी ने जनसभा में कहा मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ! परमात्मा ने मोदी को आपकी सेवा के लिए ही पैदा किया है! वहीं कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए कहा कांग्रेस सरकार, कर्नाटका को तबाह करने में जुटी है। कांग्रेस, क्राइम को कंट्रोल करने की बजाय, एंटी सोशल और एंटी नेशनल माइंडसेट को बढ़ावा दे रही है।

ये भी पढ़ें: ओडिशा में राहुल गांधी की हुंकार, बोले- ‘BJP-BJD की हो चुकी शादी…दोनों चुनिंदा लोगों के लिए चलाते हैं सरकार’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button