
बुधवार को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार, इस हमले में 11 जवान शहीद हो गए हैं। दरअसल, जिले के अरनपुर में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) फोर्स को लेकर जा रहे वाहन पर IED हमला किया गया। नक्सली हमले पर पीएम मोदी ने शोक जताया है।
पीएम मोदी ने दुख प्रकट करते हुए अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर लिखा है कि “दंतेवाड़ा में छत्तीसगढ़ पुलिस पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हम हमले में शहीद हुए बहादुर जवानों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं।”
हमले पर संज्ञान लेते हुए, सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि नक्सलियों को छोड़ा नहीं जाएगा। खबर लिखने तक कहा जा रहा है कि नक्सलियों और जवानों के बीच अब भी मुठभेड़ जारी है।
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: अमित शाह के कर्नाटक वाले बयान पर CM बघेल का पलटवार बोले…