
Pm Modi Brasilia Tour : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद मंगलवार को ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया पहुंचे. यहां उनका स्वागत बेहद खास और सांस्कृतिक अंदाज में किया गया. ब्राजीलियाई सांबा रेगे संगीत और भारतीय शास्त्रीय नृत्य ने इस पल को खास बना दिया. सबसे पहले एयरपोर्ट पर ब्राजील के रक्षा मंत्री जोस मुसियो मोंटेरो फिल्हो ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. जिसके बाद होटल पहुंचने पर शिव तांडव स्तोत्र और भारतीय नृत्य की प्रस्तुति ने भारतीय प्रवासियों ने पीएम मोदी के प्रती भावनात्मक जुड़ाव को दिखाते हुए उनका इस्तेकबाल किया. वहीं इस पल को पीएम मोदी ने इसे “यादगार स्वागत” बताते हुए भारतीय समुदाय की सराहना की है.
उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा,
“थोड़ी देर पहले ब्रासीलिया पहुंचा. भारतीय समुदाय ने दिल से स्वागत किया. यह दिखाता है कि हमारे प्रवासी अपनी जड़ों से कितने जुड़े हुए हैं.”
ब्रिक्स सम्मेलन के बाद ब्राजील यात्रा
हालांकि इससे पहले पीएम मोदी रियो डी जेनेरियो में 17वें ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल हुए थे, जिसे उन्होंने “बहुत ही उत्पादक” बताया. उन्होंने जलवायु परिवर्तन, स्वास्थ्य और सतत विकास जैसे मुद्दों पर विचार साझा किए.
पीएम मोदी ने कहा
“भारत के लिए जलवायु न्याय केवल एक विकल्प नहीं, बल्कि नैतिक दायित्व है.”
पांच देशों के दौरे पर पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी 2 जुलाई से 10 जुलाई तक के पांच देशों के दौरे पर हैं. उन्होंने अब तक घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो और अर्जेंटीना की यात्रा पूरी कर ली है. अब वे ब्राजील के बाद नामीबिया जाएंगे.
भारत-ब्राजील संबंध होंगे और मजबूत
ब्रासीलिया में पीएम मोदी की मुलाकात ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा से होगी, जहां व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, कृषि, स्पेस और टेक्नोलॉजी जैसे विषयों पर चर्चा होगी. विदेश मंत्रालय ने इसे भारत-ब्राजील रणनीतिक साझेदारी का नया अध्याय बताया है.

गौरतलब है कि पीएम मोदी की यह यात्रा केवल एक कूटनीतिक मिशन नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और वैश्विक संबंधों का संगम है. ब्रासीलिया में उनका सांस्कृतिक स्वागत और रणनीतिक चर्चा भारत की बढ़ती वैश्विक भूमिका का संकेत देती हैं.
यह भी पढ़ें : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 14 देशों पर लगाए नए टैरिफ, म्यांमार और लाओस पर 40% शुल्क लागू
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप