Biharबड़ी ख़बर

CM नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा के अतिथिशाला का किया उद्घाटन

Patna : मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा के अतिथिशाला का फीता काटकर एवं शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया। बताया जा रहा है कि आकर्षक और खूबसूरत दिख रहे भवन निर्माण विभाग की ओर से नवनिर्मित विधानसभा अतिथिशाला में सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

अतिथिशाला में 24 कमरे, 3 सुइट, मीटिंग हॉल, वेटिंग हॉल सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। उद्घाटन के बाद अतिथिशाला के विभिन्न हिस्सों का मुख्यमंत्री ने जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत अच्छा बना है। यहां आनेवाले आगंतुकों को ठहरने में काफी सहूलियत होगी। आगंतुकों के लिए यहां सभी सुविधाओं का ख्याल रखा गया है।

सभी विधायकों और विधान पार्षदों को मिलेगा अतिथिशाला का लाभ

उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि इस अतिथिशाला का लाभ सभी विधायकों और विधान पार्षदों को मिलेगा। इन लोगों को जो परेशानी होती थी, उसका निदान भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा के शताब्दी वर्ष के शुभ दिन से इसकी शुरुआत हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करकमलों से शिलान्यास किया गया था, मुख्यमंत्री ने इसका उद्घाटन किया। उन्होंने आगे कहा कि सबका साथ, सबका विकास हमारी डबल इंजन सरकार का लक्ष्य है और सरकार इसी लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रही है।

इस अवसर पर बिहार विधानसभा के अध्यक्ष श्री नंदकिशोर यादव, उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री श्री जयंत राज, अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, भवन निर्माण विभाग के सचिव श्री कुमार रवि सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : क्या सच में 16 जनवरी को बंद हो जाएगा इंटरनेट? वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button