डिप्टी कमिश्नर डॉ. प्रीति यादव ने त्रिपड़ी के ओटी क्लिनिक का अचानक दौरा किया

डिप्टी कमिश्नर डॉ. प्रीति यादव ने त्रिपड़ी के ओटी क्लिनिक का अचानक दौरा किया
Patiala : डिप्टी कमिश्नर डॉ. प्रीति यादव ने आज अचानक कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, त्रिपड़ी में बने ओटी क्लिनिक का दौरा किया और नशा छोड़ने की दवाई लेने आए मरीजों से बातचीत कर उन्हें मिल रही दवाई के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर उन्होंने वहां तैनात डॉक्टर और काउंसलर से भी दवाइयों और अन्य आवश्यक सामान के संबंध में फीडबैक लिया।
डॉ. प्रीति यादव ने कहा कि पटियाला जिला प्रशासन की पूरी टीम जिले के नशा मुक्ति केंद्रों और ओटी क्लीनिकों का दौरा कर मरीजों और स्टाफ से फीडबैक प्राप्त कर रही है। उन्होंने बताया कि त्रिपड़ी ओटी क्लिनिक में दवाई लेने आए नशा छोड़ने वाले मरीजों ने बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें दवाई लेने में कोई कठिनाई नहीं हो रही है और स्टाफ द्वारा समय-समय पर काउंसलिंग भी की जाती है।
नशे के शिकार व्यक्तियों के इलाज के लिए पंजाब सरकार द्वारा ठोस प्रबंध किए गए
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह के निर्देशानुसार नशे के शिकार व्यक्तियों के इलाज और पुनर्वास के लिए पंजाब सरकार द्वारा ठोस प्रबंध किए गए हैं।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि नशे के शिकार व्यक्तियों के इलाज के दौरान ही उन्हें व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की ट्रेनिंग दी जा रही है, जिससे वे इलाज के बाद आत्मनिर्भर बन सकें और समाज की मुख्यधारा में शामिल होने में उन्हें कोई कठिनाई न हो। उन्होंने कहा कि गलत संगति में पड़े व्यक्तियों को सुधारने का अवसर देने के लिए समाज को भी आगे आना चाहिए ताकि वे आत्मसम्मान के साथ समाज में जीवन व्यतीत कर सकें।
इस दौरान डिप्टी कमिश्नर डॉ. प्रीति यादव ने कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में चल रहे होम्योपैथिक क्लिनिक का भी दौरा किया।
यह भी पढ़ें : टाइगर श्रॉफ मना रहे 35वां जन्मदिन, हेयर स्टाइलिस्ट ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप