Other Statesबड़ी ख़बर

‘वार बंद करे पाकिस्तान, वरना चुकानी होगी…’ सीएम उमर अब्दुल्ला का पाक को दो टूक संदेश

Omar Abdullah On Pakistan : पाकिस्तानी गोलीबारी में घायल हुए लोगों से जम्मू में मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पाकिस्तान ने आम लोगों को निशाना बनाने की कोशिश की। उसे ये बंद करना चाहिए।

जम्मू-कश्मीर में सीमा पर जारी पाकिस्तानी गोलीबारी को लेकर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि बहुत नुकसान हो गया। पाकिस्तान को अब हथियार डाल देना चाहिए नहीं तो इसका खामियाजा भी उसी को भुगतना पड़ेगा।

कश्मीर में भी निशाना बनाने की कोशिश की

सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा पाकिस्तान की तरफ से आम लोगों को निशाना बनाने की कोशिश की गई। जम्मू शहर पर ड्रोन से हमला करने की कोशिश की गई। 71 के युद्ध के बाद पहली बार जम्मू को निशाना बनाया गया है। हमारे सुरक्षा के जवान ने सभी ड्रोन को नाकाम कर दिया। एक भी ड्रोन निशाने तक नहीं पहुंचा। कश्मीर में भी निशाना बनाने की कोशिश की।

पहलगाम में हमारे लोगों पर हमला हुआ

सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा ये हालात हमने नहीं बनाए हैं। पहलगाम में हमारे लोगों पर हमला हुआ, बेगुनाह लोगों को मारा गया। उसका हमें जवाब देना था। अब पाकिस्तान की तरफ से इसे बढ़ाया जा रहा है। इसमें पाकिस्तान को न फायदा है और न ही कामयाबी होगी। बेहतर होगा कि वो अपने बंदूक को खामोश करे। कल रात को जो हुआ, वो बढ़ावा देना चाहते हैं, इससे उन्हें ही नुकसान होगा। दिमाग से उन्हें काम लेना चाहिए।

पाकिस्तानी गोलीबारी से पुंछ में बहुत नुकसान हुआ

जम्मू दौरे पर गए सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पाकिस्तानी गोलीबारी से पुंछ में बहुत नुकसान हुआ है। सबसे अधिक लोगों की मौत पुंछ में हुई है, घायल भी पुंछ के अधिक लोग हुए हैं। जम्मू अस्पताल में भर्ती सभी लोग पुंछ से हैं। गंभीर रूप से घायलों को पीजीआई चंडीगढ़ शिफ्ट किया गया है। पुंछ में हालात काफी खराब है।

एयर डिफेंस सिस्टम ने समय रहते नष्ट्र कर दिया

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमलों का बदला लेने के लिए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। इसके बाद से पाकिस्तान लगातार सीमा पर गोलीबारी कर रहा है। पाकिस्तान ने देश के 15 शहरों पर ड्रोन और मिसाइल से हमले की भी कोशिश की। इसे एयर डिफेंस सिस्टम ने समय रहते नष्ट्र कर दिया।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों पर बड़ी कार्रवाई, 22 को सुरक्षाबलों ने किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button