
ओप्पो कंपनी ने अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Oppo Find X5 Pro को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। ऐसा माना जा रहा है कि ओप्पो अपनी इस नई सीरीज के स्मार्टफोन को इसी साल मार्च में लॉन्च कर सकती है। ऐसे में अब कंपनी के Oppo Find X5 फोन को लॉन्च होने में कुछ हफ्ते का समय बचा है।
इसी बीच Oppo Find x5 सीरीज के ओप्पो फाइंड एक्स5 प्रो के कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गए हैं। लीक रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन में दमदार प्रोसेसर मिलने वाला है। ऐसी रिपोर्ट है कि फोन में स्नैपड्रैगन का लेटेस्ट प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी मिल सकती है। आइए जानते हैं ओप्पो फाइंड एक्स5 प्रो के Specifications and Price के बारे में-
Oppo Find X5 Pro Specifications and Price
रिपोर्ट के अनुसार, इस स्मार्टफोन में कंपनी की तरफ से 120Hz तक का रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का QHD+LTPO 2.0 AMOLED डिस्प्ले ऑफर किया जा सकता है। इसके अलावा फोन का किनारा कर्व्ड होगा और इसमें In-Display Fingerprint Sensor मिल सकता है।
लीक रिपोर्ट के मुताबिक, Oppo Find x5 Pro फ्लैगशिप फोन में 16जीबी तक की रैम मिल सकती है और स्टोरेज की बात करें तो इसमें 512जीबी तक की Internal Storage मिल सकती है। प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट देखने को मिलेगा।
कैमरा की बात करें तो ऐसी संभावना है कि फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल शूटर और 13 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस मिल सकता है। सेल्फी के लिए कंपनी फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दे सकती है।
गेम लवर और वीडियो गेम तथा फिल्मों और गानों के शौकीन लोगों का भी खासा ख्याल कंपनी द्वारा रखा गया है। Oppo Company, Oppo Find x5 Pro स्मार्टफोन में 5000mAh की बिग बैटरी दे सकती है। इस फोन की खास बात हो सकती है इसकी वायरलेस फास्ट चार्जिंग। जी हां सही सुना आपने, इस फोन में आपको मिलेगा 80 वॉट का फास्ट वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट। कीमत की बात करें तो Oppo Find x5 Pro की कीमत भारत में 79 हजार रुपए हो सकती है।