Noida Express Way Speed Limit: कोहरे के चलते नोएडा एक्सप्रेस वे की स्पीड लिमिट में किए गए बदलाव

Noida Express Way Speed Limit: बढ़ते कोहरे के चलते ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे की स्पीड लिमिट को लागू किया गया है। अब यहां भारी वाहन 50 किमी प्रतिघंटा और हल्के वाहन 75 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेंगे। 15 दिसंबर से नई व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। ये नई व्यवस्था 15 फरवरी तक लागू रहेगी।
बता दे कोहरे के चलते एक्सप्रेस-वे पर विजिबिलिटी काफी कम रहती है। इससे सड़क दुर्घटना में बढ़ोतरी हो रही है। पहले एक्सप्रेस-वे पर हल्के वाहनों की स्पीड 100 किमी प्रतिघंटा और भारी वाहन 80 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चल रहे थे।
Noida Express Way Speed Limit: हादसों की वजह से स्पीड लिमिट घटाई
सोमवार देर रात भी एक्सप्रेस-वे पर थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में नोएडा से ग्रेटर नोएडा जाने वाले एक्सप्रेस-वे पर जेपी फ्लाई ओवर के पास एक बस और स्विफ्ट डिजायर कार आपस में टकरा गई। गाड़ियों में मौजूद लोगों को मामूली चोटे आईं थीं। इससे पहले भी हादसे होते रहे है। ऐसे में वाहनों की रफ्तार को कम किया जा रहा है।
ज्यादा रफ्तार वाहनों का होगा ऑटोमैटिक चालान
वहीं नोएडा प्राधिकरण की ओर से यहां नई स्पीड बोर्ड के अलावा रीफ्लैक्टर, रेडियम पेंट आदि लगाने का काम भी किया जा रहा है। जिसे आगामी दो दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। यहां लगे कैमरों को भी नई स्पीड लिमिट के अनुसार सेट किया जा रहा है। ताकि तय की गई स्पीड से ज्यादा रफ्तार होते ही वाहनों का ऑटोमैटिक चालान किया जा सके। वहीं, नोएडा एक्सप्रेस-वे पर पेट्रोलिंग भी बढ़ाई जा रही है।