Uttar Pradeshराज्य

Noida : 22 जुलाई को होंगे एथलेटिक्स ट्रायल, राज्य स्तरीय चैंपियनशिप की तैयारी शुरू

Sports Trial : उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित 28वीं सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का आयोजन 29 और 30 जुलाई को लखनऊ स्थित गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में किया जाएगा. इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से चयनित एथलीट भाग लेंगे. इसी के लिए जिला स्तर पर ट्रायल आयोजित किए जा रहे हैं.

22 जुलाई को ग्रेटर नोएडा में होगा जिला स्तरीय ट्रायल

गौतमबुद्धनगर जिले के लिए यह ट्रायल 22 जुलाई को ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ओमीक्रॉन-3 स्थित बाबा राम सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया जाएगा. आयोजक सचिव सोनू ने बताया कि ट्रायल के माध्यम से चयनित एथलीट ही लखनऊ में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे. सभी खिलाड़ियों से अनुरोध किया गया है कि वे समय पर पहुंचें और अपने आवश्यक दस्तावेज व स्पोर्ट्स किट साथ लाएं.

पुरुष और महिला वर्ग के लिए अलग-अलग स्पर्धाएं

ट्रायल में पुरुष और महिला वर्ग के लिए अलग-अलग ट्रैक और फील्ड स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी. पुरुषों की स्पर्धाओं में 100, 200, 400, 800, 1500, 5000, 10000 मीटर दौड़, 110 व 400 मीटर बाधा दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, ट्रिपल जंप, शॉटपुट (7.26 किग्रा), डिस्कस थ्रो (2 किग्रा), जेवलिन थ्रो (800 ग्राम) और डिकैथलॉन शामिल हैं. वहीं महिलाओं के लिए 100, 200, 400, 800, 1500, 5000, 10000 मीटर दौड़, 100 व 400 मीटर बाधा दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, ट्रिपल जंप, शॉटपुट (4 किग्रा), डिस्कस थ्रो (1 किग्रा) और जेवलिन थ्रो (600 ग्राम) की प्रतियोगिताएं होंगी.

चयनित खिलाड़ी करेंगे जिले का प्रतिनिधित्व

इस ट्रायल का मुख्य उद्देश्य जिले के प्रतिभावान एथलीटों का चयन कर उन्हें राज्य स्तर पर प्रदर्शन का अवसर देना है. लखनऊ में आयोजित होने वाली चैंपियनशिप में चुने गए खिलाड़ी गौतमबुद्धनगर का प्रतिनिधित्व करेंगे. यह चैंपियनशिप न केवल खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने का मंच प्रदान करती है, बल्कि उन्हें भविष्य में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए भी तैयार करती है.

यह भी पढ़ें : गर्ल्स हॉस्टल में छात्रा ने की खुदकुशी! दो टीचर गिरफ्तार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button