Netflix : बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर ने नेटफ्लिक्स पर लगाए गंभीर आरोप

Netflix: क्या आप भी ओटीटी Platform पर फिल्म देखना पसंद करते है तो आपको बता दे बॉलीवुड और ओटीटी के एक बड़ी टकराव शरू हो गई है. बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर वासु भगनानी ने नेटफ्लिक्स पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. और इस पूरे मामले ने फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप मचा दिया है. तीन बड़ी फिल्मों के SVOD Rights को लेकर खड़ा हुआ ये विवाद अब ये मामला मुंबई पुलिस की Economic Offenses Wing तक पहुंच चुका है. तो आइए जानते हैं आखीर पुरा मामला क्या है.
Netflix पर धोखाधड़ी का आरोप
बॉलीवुड प्रोड्यूसर Vasu Bhagnani ने नेटफ्लिक्स के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेटफ्लिक्स ने उनकी तीन फिल्मों ‘Hero number one’ , Mission Raniganj , और ‘Bade Mian Chhote Mian’ के SVOD Rights को खरीद लिए है. लेकिन 47.37 करोड़ रुपये की पेमेंट अभी तक नहीं की है. भगनानी का आरोप है कि नेटफ्लिक्स ने उनकी कंपनी Pooja Entertainment पर फिर से सौदे की शर्तों पर बातचीत करने का दबाव डाला और यहां तक कि zoo digital india को एक फिल्म देने के लिए मजबूर किया. वो ये भी दावा कर रहे हैं कि उनकी एक फिल्म थिएटर में रिलीज़ होने से पहले ही ऑनलाइन लीक कर दी गई है. जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है.
नेटफ्लिक्स ने आरोपों पर क्या कहा
नेटफ्लिक्स ने इन आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. कंपनी का कहना है कि उनके डील्स हमेशा strong और transparent रहे हैं. और पूजा एंटरटेनमेंट पर उनका पैसा बकाया है. नेटफ्लिक्स का दावा किया है कि उनकी Indian Creative Community के साथ हमेशा से strong relationship रही है और उनकी टीम इस विवाद को सुलझाने के लिए officials के साथ मिलकर काम कर रहें है.
ये भी पढे़ं- OSCAR 2025 : हाई बजट फिल्मों को पीछे छोड़ OSCAR में पहुंची ‘LAAPATA LADIES’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप