नवाब मलिक का फडणवीस को दो टुक, कहा- कल 10 बजे गिराऊंगा हाइड्रोजन बम

Share

मुंबई: महाराष्ट्र में नवाब मलिक पर निशाना साधते हुए पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कई आरोप लगाए जिसके बाद नवाब मलिक ने भी प्रेस कांफ्रेस कर फडणवीस पर वार किया।

नवाब मलिक ने कहा, मेरा किसी भी अंडरवर्ल्ड के व्यक्ति के साथ कोई कनेक्शन नहीं है। 62 साल के जीवन में आज तक मुझ पर कोई भी इस तरह का आरोप नहीं लगा सका है। नवाब मलिक ने कहा कि लगता है देवेंद्र फडणवीस के मुखबिर कच्चे खिलाड़ी हैं।

आगे उन्होंने कहा, अगर फडणवीस कहते तो मैं खुद उन्हें सारे दस्तावेज दे देता। जब पहली बार में शिवसेना-बीजेपी की सरकार के दौरान विधानसभा का उपचुनाव जीता था। तब मेरा कार्यालय उसी गोवावाला कंपाउंड में था और वहीं पर जश्न भी मनाया गया था।

इसके साथ ही नवाब मलिक ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस का अंडरवर्ल्ड का क्या खेल है और उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए किस तरह से अंडरवर्ल्ड के जरिए पूरे शहर को होस्टेज बना रखा था इसकी जानकारी कल 10 बजे दूंगा।

फडणवीस के आरोप

बता दें देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कांफ्रेस कर नवाब मलिक पर आरोप लगाया था कि नवाब मलिक की कंपनी ने 1993 मुंबई ब्लास्ट के आरोपी से जमीन खरीदी है और यह जमीन दाऊद इब्राहिम से जुड़ी है।   

फडणवीस ने नवाब मलिक से कहा कि वे बताएं कि सौदे के वक्त जब वो मंत्री थे तो सौदा कैसे हुआ। संपत्ति के मालिकों पर उस वक्त टाडा लगा था और टाडा के दोषी की संपत्ति सरकार जब्त करती है। क्या टाडा के आरोपी की जमीन जब्त ना हो, इसलिए नवाब मलिक को ट्रांसफर की गई?