
Mukhtar Ansari Death: 28 मार्च को, गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। मुख्तार अंसारी का शरीर गाजीपुर में उनके पुश्तैनी कालीबाग कब्रिस्तान में दफनाया गया है। लंबी मूंछों और दबंग दिखने वाले अतीक अहमद, जो अपराध ही नहीं बल्कि राजनीति की दुनिया का एक डॉन था, आज कब्र में दफ्न हो गया।
मुख्तार अंसारी के सुपुर्द-ए-खाक से पहले की कुछ तस्वीर समाने आई है जिनमें एक तस्वीर जिसने सबका ध्यान खींचा है। इस फोटो में मुख्तार अंसारी का छोटा बेटा उमर अपने अब्बा की मूंछों पर आखिरी बार ताव देकर उन्हें अलविदा करता नजर आ रहा है।
शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया और करीब 4.43 बजे एंबुलेंस से गाजीपुर भेजा गया। रात करीब 10.32 बजे शव वाहन बांदा से फतेहपुर, कौशांबी, प्रयागराज और भदोही होते हुए वाराणसी पहुंचा, फिर गाजीपुर चला गया। मुख्तार की बड़ी बहू निकहत अंसारी और छोटे बेटे उमर अंसारी बांदा से शव वाहन के साथ आए।
माफिया मुख्तार अंसारी की कब्र को सुपुर्दे-ए खाक करने के लिए उसके घर से करीब 400 मीटर दूर पुस्तैनी कब्रिस्तान में खोदी गई. कब्र 7.6 फीट लंबी, पांच फीट चौड़ी और गहरी थी। उसकी मां-बाप की कब्र से पांच फीट नीचे (पैर की ओर) यह कब्र खोदने के लिए तीन हिंदू मजदूर बुलाए गए। लेकिन उन्होंने कहा कि मुख्तार अंसारी के परिवार से जिन लोगों को कष्ट होता है उनके लिए वे पहले से ही कब्र खोदने आते हैं।
यह भी पढ़ें: Mukhtar Ansari Death: मुख्तार को किया गया दफन, करीब 30 हजार की भीड़ थी मौजूद
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप