Advertisement

जवाहरलाल नेहरू अनुच्छेद 370 के लिए नहीं हैं जिम्मेदार : फारूक अब्दुल्ला

Share
Advertisement

New Delhi : नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि देश के प्रथम पीएम जवाहरलाल नेहरू अनुच्छेद 370 के लिए जिम्मेदार नहीं हैं। अब्दुल्ला ने अनुच्छेद 370 निरस्त करने के केंद्र सरकार के फैसले को सुप्रीम कोर्ट द्वारा बरकरार रखने जाने पर निराशा जताते हुए कई मुद्दों पर बात-चीत की। अमित शाह द्वारा संसद में कश्मीर समस्या के लिए नेहरू को जिम्मेदार ठहराये जाने के बाद अब्दुल्ला की यह प्रतिक्रिया आई है। अब्दुल्ला ने कहा कि मैं नहीं जानता कि नेहरू के खिलाफ उनके मन में जहर क्यों भरा हुआ है?

Advertisement

नेहरू जिम्मेदार नहीं हैं

जम्मू-कश्मीर के सीएम रह चुके अब्दुल्ला ने कहा कि नेहरू जिम्मेदार नहीं हैं। जब अनुच्छेद 370 आया था, तब वहां सरदार पटेल थे। नेहरू उस वक्त अमेरिका में थे जब कैबिनेट की बैठक हुई थी। जब फैसला लिया गया था उस वक्त श्यामा प्रसाद मुखर्जी भी मौजूद थे। यह पूछे जाने पर कि क्या यह अनुच्छेद निरस्त किये जाने से जम्मू-कश्मीर में विकास की शुरूआत हुई है। उन्होंने कहा कि जाकर खुद देख लीजिए।

हम चाहते हैं कि चुनाव हो

अबदुल्ला ने कहा कि हम चाहते हैं कि चुनाव हो। हम उम्मीद कर रहे थे कि यदि सुप्रीम कोर्ट अनुच्छेद 370 हटाएगा तो उन्हें तत्काल चुनाव कराने के लिए कहा जाएगा। उन्हें सितंबर (2024) तक का वक्त दिया गया, इसका क्या मतलब है?

PoK पर क्या बोला अबदुल्ला ने

PoK पर भारत के दावे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह निर्णय सरकार को लेना है। हमने किसी को कभी नहीं रोका है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को पूर्ववर्ती राज्य जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को रद्द करने के 2019 के फैसले को सर्वसम्मति से बरकरार रखा।

यह भी पढ़ें – राज्यसभा में चुनाव आयुक्त की नियुक्ति से जुड़ा विधेयक पास, विपक्ष नाराज, जताई आपत्ति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *