Advertisement

अमित शाह को बताया था जनरल डायर, आज Hardik Patel थामेंगे BJP का दामन

Share

गुरुवार को पाटीदार नेता Patidar Leader हार्दिक पटेल Hardik Patel आखिरकार बीजेपी BJP में शामिल हो जाएंगे. तमाम अटकलों के बीच बीजेपी में शामिल होने की तस्वीर साफ हो गई.

hardik patel

hardik patel

Share
Advertisement

गुरुवार को पाटीदार नेता Patidar Leader हार्दिक पटेल Hardik Patel आखिरकार बीजेपी BJP में शामिल हो जाएंगे. तमाम अटकलों के बीच बीजेपी में शामिल होने की तस्वीर साफ हो गई. बीजेपी की ओर से अधिकारिक जानकारी दे दी गई. हार्दिक पटेल के बीजेपी में शमिल होने पर एक कार्यक्रम रखा गया है. हार्दिक पटेल ने अपने घर में दुर्गा पूजा का आयोजन किया है. इस बाद हार्दिक पटेल स्वामीनारायण मंदिर जाएंगे.  

Advertisement

11 बजे लेंगे शपथ

जानकारी के लिए बता दे कि, हार्दिक पटेल सुबह 11 बजे बीजेपी के ऑफिस कमलम पहुंचेंगे और पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल, हार्दिक पटेल को सदस्यता दिलाएंगे. साल 2014 से पाटीदार आरक्षण की मांग को लेकर किए गए आंदोलन से हार्दिक पटेल को नई पहचान मिली है.

साल 2015 से मिली पहचान

हार्दिक पटेल के लिए साल 2015 की रैली तो बस आगाज थी. बीजेपी विधायक के दफ्तर में तोड़फोड़ हुई तो हार्दिक के नाम की चर्चा शुरू हुई थी. लेकिन हार्दिक चर्चा में सूरत रैली से आए. सरदार पटेल ग्रुप के बैनर तले निकली इस रैली में तीन लाख से अधिक लोग जुटे थे और यहीं से शुरू हुआ था पाटीदार आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन, जिसके बाद हार्दिक पूरे देश के सामने आ गए.

अमित शाह को कहा था जनरल डायर

गुजरात में हुए आंदोलन के बाद बीजेपी नेताओं से पाटीदार समाज बहुत नाराज था. पाटीदारों को मनाने के लिए अमित शाह खुद पहुंचे. पाटीदार युवाओं ने अमित शाह का विरोध किया. तत्कालीन पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने तो अमित शाह को जनरल डायर का नाम दे दिया था. इतना ही नहीं, आनंदीबेन पटेल को 2017 के चुनाव से पहले इस्तीफा देना पड़ा और विजय रुपाणी को नया सीएम बनाया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *