Haryanaबड़ी ख़बरराज्यस्वास्थ्य

ये लोग मानवता के सच्चे सेवक हैं, समाज को स्वस्थ और सशक्त बनाने में इनकी अहम भूमिका – सीएम नायब सिंह सैनी

National Doctors Day : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज मंगलवार को चंडीगढ़ में डेराबसी मेडिकल एसोसिएशन द्वारा राष्ट्रीय डॉक्टर्स दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया. इस मौके पर सीएम सैनी ने डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों और चिकित्सा सेवा से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति को राष्ट्रीय डॉक्टर्स दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. सीएम ने कहा ये लोग मानवता के सच्चे सेवक हैं, जिनकी सेवा भावना, समर्पण और संवेदनशीलता समाज को स्वस्थ, सुरक्षित और सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाती है.

MBBS की सीटों को 3400 से अधिक करने का लक्ष्य

सीएम ने कहा राज्य के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं एवं डॉक्टरों को बेहतर संसाधन प्रदान करने के लिए हमारी सरकार निरंतर प्रयास कर रही है. 2014 में राज्य में केवल 6 मेडिकल कॉलेज थे. वर्तमान में इन कॉलेजों की संख्या बढ़कर 15 हो गई हैं तथा 9 नए कॉलेज निर्माणाधीन हैं. राज्य में 2014 में एमबीबीएस की केवल 700 सीटें थी जो अब बढ़कर 2,185 हो गई हैं. राज्य सरकार ने 2029 तक एमबीबीएस की सीटों को 3400 से अधिक करने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति की आयु को 65 वर्ष किया गया

राज्य में चिकिस्ता प्रणाली को सुदृढ़ करने के लिए राज्य सरकार ने पीजी की सीटों को 289 से बढ़ाकर 1043 कर दिया है. इसके अलावा पी.जी. डिप्लोमा की भी 155 सीटें हैं. राज्य में वर्ष 2014 से अबतक 3,798 डॉक्टरों की भर्ती की जा चुकी है. डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति की आयु में भी बदलाव करते हुए सेवानिवृत्ति की आयु को 58 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष कर दिया गया है.

किडनी रोगियों को नि:शुल्क डायलिसिस की सुविधा

सीएम सैनी ने कहा हरियाणा सरकार किडनी रोगियों को सरकारी अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों और मेडिकल विश्वविद्यालयों में नि:शुल्क डायलिसिस की सुविधा प्रदान कर रही है. राज्य में हर गरीब व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके इसके लिए आयुष्मान भारत व चिरायु योजना चलाई जा रही है. इन योजनाओं के तहत राज्य में लगभग 1 करोड़ 33 लाख से अधिक गरीबों को 5 लाख रुपये तक की निःशुल्क इलाज की सुविधा दी गई है.

यह भी पढ़ें : उद्योगों को अब हर साल फायर एनओसी लेने की जरुरत नहीं- तरुनप्रीत सिंह सौंद

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button