बिहारः वैशाली में पति पर गर्भवती पत्नी की हत्या का आरोप, ये बताई वजह…

Murder in Vaishali

Murder in Vaishali

Share

Murder in Vaishali: वैशाली जिले में एक पति ने अपनी गर्भवती पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद पत्नी की लाश को बेड के नीचे छिपा दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति फरार हो गया। घटना की वजह जानकर हर कोई हैरत में है। बताया गया कि पति दहेज में एक चार पहिया वाहन न मिलने से नाराज था। इसी वजह से उसने इस घटना को अंजाम दिया।

Murder in Vaishali: जिले के पातेपुर क्षेत्र का मामला

मामला वैशाली जिले के पातेपुर क्षेत्र में मालपुर वार्ड संख्या चार का है। क्षेत्र के मालपुर गांव निवासी प्रमोद शर्मा ने अपनी दूसरी बेटी जूली की शादी झापहां ओपी के झापहां गांव निवासी सुनील शर्मा के बेटे राजकुमार शर्मा से की थी। बताया गया कि हिंदू रीति रिवाज के अनुसार विवाह संपन्न हुआ था। राजकुमार अपने पिता के साथ मुजफ्फरपुर में फर्नीचर की ठेकेदारी करता है।

Murder in Vaishali: शादी के शोर में नहीं सुनाई दी आवाज

दस दिन पूर्व राजकुमार अपनी पत्नी के साथ उसके मायके पहुंचा। घर के पड़ोस में शादी समारोह चल रहा था। इस दौरान राजकुमार और जूली एक कमरे में थे। आरोप है कि राजकुमार ने इसी बीच जूली की गला दबाकर हत्या कर दी। कहा गया कि शादी समारोह के शोर में जूली की आवाज किसी को सुनाई नहीं दी। इसके बाद राजकुमार जूली के शव को बेड के नीचे छिपाकर फरार हो गया।

अगले दिन शुरू हुई खोजबीन

अगले दिन सुबह जब राजकुमार कमरे में नहीं मिला तो ससुराल वालों ने उसे खोजना शुरू किया। इसी बीच जब कमरे में रखे बेड के नीचे देखा गया तो वहां जूली की लाश पड़ी थी। बताया गया कि जूली गर्भवती थी। मामले में पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद आक्रोशित परिजनों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

थानाध्यक्ष बोले, आरोपी की तलाश में दी जा रहीं दबिश

थानाध्यक्ष शिवेंद्र नारायण के अनुसार हत्यारोपी की मां से पूछताछ की जा रही है। आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है। मृतका के पिता ने बताया कि दहेज में चार पहिया वाहन न देने से नाराज राजकुमार ने जूली की हत्या की है।

ये भी पढ़ें: वहशीपनः खगड़िया में मासूम बच्ची से दुष्कर्म, प्राइवेट पार्ट पर ब्लेड से वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *