Delhi : जिस ‘भूत’ की लंबी उम्र के लिए रखा व्रत, उसी ने मौत के घाट उतारा
Murder in Delhi : दिल्ली के नांगलोई में एक गर्भवती प्रेमिका की उसके प्रेमी ने हत्या कर दी. इसके बाद प्रेमी आराम से इधर उधर घूम रहा था. उसने इस वारदात को इतने शातिराना अंदाज में अंजाम दिया था कि उसे भरोसा था कि पुलिस उसे पकड़ नहीं पाएगी. वो कहते हैं न कि कातिल कितना भी शातिर हो कोई न कोई सुराग छोड़ ही देता है. बस पुलिस को भी कुछ सुराग मिले और प्रेमी और उसके एक दोस्त को धर दबोचा. आरोपी का नाम सलीम उर्फ संजू है. वहीं लड़की का नाम सोनी है. लड़की के घरवालों की मानें तो वो इस बात से अंजान थे कि लड़का दूसरे समुदाय का है. वारदात वाले दिन सोनी ने सलीम के लिए करवाचौथ का व्रत रखा था.
सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती
बताया गया कि मृतका सोनी को इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने का शौक था. इसी बीच इंस्टाग्राम पर ही उसकी संजू नाम के एक युवक से उसकी दोस्ती हो गई. धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई. इसके बाद दोनों एक दूसरे से अक्सर मिलने लगे. इसी बीच सोनी प्रेग्नेंट हो गई. जब ये बात सोनी के घर वालों को पता लगी तो उन्होंने काफी नाराजगी व्यक्त की. सोनी ने घरवालों से कहा कि संजू उससे शादी करेगा. इस पर घरवाले मान गए.
प्रेमिका ने रखा था करवाचौथ का व्रत, मिलने पहुंची थी
इसी बीच करवाचौथ का दिन आया. सोनी ने सलीम के लिए करवाचौथ का व्रत रखा. दूसरी ओर सलीम अलग ही साजिश रच रहा था. जिससे सोनी अंजान थी. सलीम ने अपने दोस्त रितिक और पंकज के साथ मिलकर एक कार रेंट पर ली. इसके बाद सोनी को फोन किया. कहा कि आज करवाचौथ है… मुझसे मिलने आ जाओ. सोनी भी घर वालों से थोड़ी देर में वापस आने की कहकर सलीम से मिलने पहुंची.
कार में उतारा मौत के घाट
इसके बाद सलीम ने सोनी को कार में बैठाया और दुपट्टे से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी. फिर तीन दोस्त उसकी लाश को रोहतक के जंगल में ले गए. वहां चार फुट गहरा गड्ढा करके लाश को दफना दिया. इसके बाद वापस लौटकर रेंट पर दी गई कार भी लौटा दी.
घर वाले आरोपी को समझते थे हिंदू
इधर सोनी के घरवालों को सोनी के न लौटने पर चिंता हुई तो उन्होंने इधर-उधर उसकी तलाश की. पता न लगने पर पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करवाई. घर वालों को यह नहीं पता था कि वह सलीम से मिलने गई है. वहीं घर वालों को सलीम का नाम संजू पता था. वो उसे हिंदू समझते थे.
बहन से कहती थी ‘भूत’ से बात कर रही हूं
सोनी की बहन ने बताया कि दीदी अक्सर काफी देर तक फोन पर बात करती थीं. उनसे जब पूछा जाता तो वह कहती ‘भूत’ से बात कर रही हूं. उन्होंने संजू का नंबर भूत के नाम से सेव किया था. वहीं अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी ‘आई लव भूत’ लिखा था.
आरोपी ने कबूला गुनाह
इसके बाद पुलिस ने उस नंबर को ट्रेस किया. जांच के क्रम में आरोपी की गिरफ्तारी की गई. आरोपी ने अपना गुनाह कबूल लिया. वहीं उसके दोस्त पंकज को भी गिरफ्तार किया गया. रितिक अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. आरोपी के पकड़े जाने के बाद घरवालों को पता चला कि संजू असल में दूसरे समुदाय से है और उसका नाम सलीम है. सलीम ने बताया कि वो अक्सर सोनी से बच्चा गिराने को कहता था लेकिन वो नहीं मान रही थी. इसकी वजह से कई झगड़े भी हुए थे. इसी के चलते वारदात को अंजाम दिया.
यह भी पढ़ें : Punjab : करोड़ों रुपये के धान घोटाले में घोषित अपराधी गुलशन जैन गिरफ्तार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप