MP News: बीजेपी में शामिल हो सकते है कमलनाथ?, सांसद बेटे के X हैंडल से हटा INC का नाम-लोगो

MP News:
कांग्रेस पार्टी को एक बार फिर बड़ा झटका लग सकता है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश ( MP News) के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की लगातार जानकारी सामने आ रही है। यह हलचल उस समय तेज हुई जब कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने अपने एक्स के बायो को बदल डाला है।
एक तरफ कमलनाथ के भी बीजेपी में जाने की अटकलें लग रही हैं तो दूसरी तरफ कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा से कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने अपने X प्रोफाइल से कांग्रेस का लोगो हटा दिया है।

सोशल मीडिया से हटाया कांग्रेस का नाम
बीते कई दिनों से मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के भाजपा शामिल होने की जानकारी सामने आ रही है। इस जानकारी को बल उस समय मिला जब उनके बेटे नकुलनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कांग्रेस का नाम हटा लिया है। . उन्होंने एक्स (ट्विटर), इंस्टाग्राम और फेसबुक तीनों ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लोगो और नाम हटाया है. इसकी जगह उन्होंने लिखा है, ‘संसद सदस्य, छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश).’ मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद से ही कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की चर्चाएं थीं. अब बेटे की प्रोफाइल से कांग्रेस का नाम गायब होना इन बातों को और भी ज्यादा आधार दे रहा है।
यह भी पढ़े:Delhi News: ‘बीजेपी को आप से खतरा है’, सीएम केजरीवाल ने किया बीजेपी पर वार
कब होंगे बीजेपी में शामिल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कमलनाथ के करीबी विधायकों का ऐसा कहना है कि कांग्रेस नेता अपने बेटे नकुलनाथ के साथ 19 फरवरी को बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। इतना ही नहीं उनके साथ 10 से 12 विधायक, 2 नगर अध्यक्ष और एक महापौर भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इस बात में सच्चाई इसलिए भी नजर आ रही है, क्योंकि छिंदवाड़ा दौरा 18 फरवरी तक होना था, जबकि कमलनाथ इसे बीच में छोड़कर दिल्ली चले गए हैं।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप