मोनाली ठाकुर की लाइव कॉन्सर्ट के बीच बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

Monali Thakur

Monali Thakur

Share

Monali Thakur: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर मोनाली ठाकुर की तबीयत लाइव कॉन्सर्ट के दौरान अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। कूचबिहार के दिनहाटा महोत्सव में परफॉर्म करते हुए मोनाली की सांस फूलने लगी, जिससे उनकी हालत खराब हो गई। बिना देर किए, उन्हें पास के एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मोनाली की हालत काफी नाजुक लग रही थी, जिस वजह से उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस बीच में रोक दी। उनकी टीम ने तुरंत मेडिकल सहायता मांगी और एंबुलेंस बुलाई। फिलहाल, उनकी तबीयत को लेकर कोई ताजा जानकारी नहीं दी गई है।

मोनाली ठाकुर बॉलीवुड की मशहूर गायिका हैं और उन्होंने सवार लूं और मोह मोह के धागे जैसे कई हिट गाने दिए हैं। लाइव कॉन्सर्ट के दौरान उनकी तबीयत खराब होने की यह घटना उनके प्रशंसकों के लिए चिंताजनक है।

खराब सेटअप पर उठाए सवाल

इससे पहले, मोनाली एक अन्य घटना को लेकर चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने वाराणसी में एक शो बीच में रोक दिया था। उस वक्त उन्होंने स्टेज के खराब सेटअप और प्रबंधन की खामियों पर सवाल उठाए थे। उनका कहना था कि स्टेज की खराब व्यवस्था से दर्शकों को चोट लग सकती थी। अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने परफॉर्मेंस से मना कर दिया और अपने प्रशंसकों से माफी मांगी थी।

मोनाली ने इस स्थिति पर कहा था कि वे और उनकी टीम परफॉर्म करने के लिए बेहद उत्साहित थे, लेकिन प्रबंधन की गलतियों की वजह से शो रद्द करना पड़ा। उस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था, जिसमें उनकी निराशा साफ झलक रही थी।

फिलहाल, उनके प्रशंसक उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं और उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : बॉलीवुड में खौफ का माहौल, कपिल शर्मा समेत 4 कलाकारों को मिली जान से मारने की धमकी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप