मोबाइल वाला इंतकाम, सो रहे पति के प्राइवेट पार्ट पर पत्नी ने डाल दिया खौलता हुआ तेल

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक व्यक्ति को पत्नी से मोबाइल फोन छीनना भारी पड़ गया। मोबाइल छीन लेने पर पत्नी आग बबूला हो गई और रात को सोते समय पति के प्राइवेट पार्ट पर खोलता तेल डाल दिया। तेल से जले पीड़ित ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग से झुलसे घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घटना ग्वालियर के कंपू थाना क्षेत्र के माधवी नगर की है। जबकि ये पूरा मामला कथित तौर पर प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने पति की शिकायत पर फरार आरोपी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, कंपू थाना क्षेत्र के माधवी नगर निवासी 32 वर्षीय सुनील धाकड़ प्राइवेट जॉब करता है।
कुछ दिन पहले सुनील के पड़ोस में रहने वाली महिला ने शिकायत की थी कि उसके ऑफिस जाने के बाद उसकी पत्नी भावना उसके पति से बात करती है। बताया जा रहा है कि इस पर कई बार उसने भावना को समझाया, लेकिन उसने बात करना बंद नहीं की। एक दिन जब पति सुनील घर आया तो भावना युवक से मोबाइल पर बात कर रही थी। उसने पत्नी को कई बार बात करने से मना किया, लेकिन उसने मोबाइल पर बात करना बंद नहीं किया। इससे सुनील नाराज हो गया और भावना से मोबाइल छीन लिया।
उस समय तो भावना नाराज होकर चली गई थी, लेकिन रात करीब दो बजे जब पति गहरी नींद सो रहा था, तब भावना ने उठकर किचन में तेल को उबाला और उसके ऊपर गर्म तेल डाल दिया। तेल इतना गर्म था कि पति बुरी तरह जल गया, तभी वहां से उसकी पत्नी भाग निकली। पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कंपू थाना प्रभारी दीपक यादव ने बताया कि वारदात को अंजाम देकर आरोपी महिला फरार हो चुकी है। पुलिस ने पति के बयानों के आधार पर पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।