Mc Stan youtube account hacked : फैन्स को इंस्टा स्टोरी से दी स्कैम की जानकारी

Mc Stan youtube account hacked: रैपर एमसी स्टेन का यूट्यूब अकाउंट हैक हो गया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर अपने फैन्स को इस स्कैम की जानकारी दी।
Mc Stan youtube account hacked:
Big boss 16 के विनर और फेमस रैपर एमसी स्टेन आये दिन सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। सोशल मीडिया पर एमसी स्टेन की तगड़ी फैन फॉलोविंग है। वह आये दिन सोशल मीडिया पर अपनी अपडेट्स अपने फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं। हाल ही में एमसी स्टेन एक स्कैम का शिकार हो गए उनका यूट्यूब अकाउंट हैक कर लिया गया है।
सोशल मीडिया से दी जानकारी :
एमसी स्टेन ने अपने अकाउंट हैक होने वाली बात अपने फैन्स के साथ अपने इंस्टा स्टोरी के ज़रिये शेयर की है। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा फैन्स किसी ने तो मेरा अकाउंट हैक कर लिया है मालूम नहीं क्या सीन है थोड़ा सब्र करो। इसके बाद उन्होंने एक और स्टोरी की जिसमे एक QR कोड दिख रहा है जिसमे उन्होंने लिखा इस कोड को स्कैन मत करना यह एक स्कैम हो सकता है किसी लिंक पर क्लिक मत करना।

MC Stan :
एमसी स्टेन का असली नाम अल्ताफ शैख़ है। उनका जन्म पुणे में हुआ था। एमसी स्टेन उनका स्टेज नेम है। उन्हें अपने ट्रैक बस्ती का हस्ती से एक नयी पहचान मिली थी। वह अपने लग्जीरियस लाइफस्टाइल के लिए भी बहुत मशहूर हैं। बिग बॉस में वह अपनी ज्वेलरीज की वजह से बहुत फेमस हुए थे। एमसी स्टेन की सोशल मीडिया पर फैन फोल्लोविंग भी बहुत तगड़ी है। उन्होंने बिगबॉस सीजन 16 का ताज अपने नाम किया था। इसके साथ ही वह एक प्राइवेट पर्सन हैं जो पब्लिक गेदरिंग और मीडिया इंटरेक्शन से दूर ही रहते हैं।
Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप