Uttar Pradeshराज्य

मस्जिद में सपा की मीटिंग पर भड़के मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी, बोले इस्लाम के खिलाफ काम बर्दाश्त नहीं

Maulana Razvi Angry On SP Meeting : ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने मस्जिद में सपा नेताओं की बैठक करने पर कड़ा विरोध जताया है उन्होंने कहा कि मस्जिद खुदा की इबादत के लिए है, ना कि सियासत के लिए. सपा नेताओं के साथ की गई बैठक की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें संसद मार्ग स्थित मस्जिद के इमाम और रामपुर के सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी सपा नेताओं के संग बैठे दिखाई दे रहे हैं. मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने इस घटना को इस्लाम के खिलाफ बताते हुए मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी को मुजरिम करार दे दिया.


मस्जिद का इस्लाम में महत्वपूर्ण स्थान

मस्जिद में बैठक का विरोध जताते हुए रजवी ने कहा मस्जिद का इस्लाम में महत्वपूर्ण स्थान है. मुसलमान पांच वक्त की नमाज पढ़ने मस्जिद जाता है. जब वह मस्जिद पहुंचता है तो दुनियादारी को छोड़कर खुदा की इबादत में मसरूफ हो जाता है, वहां उसे दुनिया की राजनीतिक बातों से कोई मतलब नहीं रह जाता और न ही इसका अधिकार इस्लाम उसे देता है.


SP अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मीटिंग में शामिल

मौलाना द्वारा शेयर की गई तस्वीर में मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी समेत समाजवादी पार्टी के तमाम नेता दिखाई दे रहे हैं, तस्वीर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, आजमगढ़ से संसद धर्मेंद्र यादव, संभल के संसद जियाउर्रहमान बर्क और दो महिलाएं भी बैठी देखी जा सकती हैं। मस्जिद में सपा की बैठक को मौलाना ने निहायत ही खतरनाक बाताते हुए कहा, ये मस्जिद की पवित्रता और गरिमा के खिलाफ है. मस्जिद में राजनीतिक बातें, राजनीतिक दलों की बैठकें और राजनीतिक भाषण मुस्लिम कौम बर्दाश्त नहीं कर सकती.


मस्जिद की इमामत से हटाए जाएं नदवी

मस्जिद में बैठक कराने पर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने मस्जिद के इमाम और सांसद मोहिबुल्लाह नदवी के खिलाफ जमकर हमला बोला.उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेताओं के साथ मस्जिद में बैठक कर मोहिबुल्लाह नदवी ने बहुत बड़ा पाप किया है. शरीयत की नजर में वे मुजरिम हैं मौलाना ने मस्जिद कमेटी से अपील करते हुए कहा कि मोहिबुल्लाह नदवी को मस्जिद कि इमामत से हटाया जाए. साथ ही नदवी को इस जुर्म के लिए मुस्लिम कौम से माफी मांगने को भी कहा, ऐसा ने करने पर उनके खिलाफ बड़े स्तर पर मोर्चा खोलने की बात भी कही. मौलाना ने कहा कि नदवी को यह भी स्पष्ट करने के लिए भी कहा कि वे भविष्य में समाजवादी पार्टी की बैठक मस्जिद में नहीं करेंगे.


यह भी पढ़ें : Henley Passport Index 2025 : भारत ने लगाई लंबी छलांग, 59 देशों में कर सकेंगे वीज़ा मुक्त यात्रा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button