Delhi NCRबड़ी ख़बरराजनीति

Manish Sisodia News Live Updates: शराब घोटाला मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश, सुनवाई जारी

Manish Sisodia News Live Updates: रविवार को करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को गिरफ्तार कर लिया गया। शराब घोटाले के मामले (liquor scam case) में सीबीआई (CBI) ने सिसोदिया को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद सोमवार को मनीष सियोदिया को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में पेश किया गया।

कोर्ट में सुनी गई दोनों पक्षों की दलीलें

राउज एवेन्यू कोर्ट में चल रही सुनवाई में दोनों पक्षों की दलीलें पूरी हो गई हैं। सीबीआई की टीम ने कोर्ट से पांच दिन की रिमांड मांगी है। लेकिन कोर्ट ने अभी मनीष सिसोदिया की रिमांड पर फैसला सुरक्षित रखा है। सूत्रों के मुताबिक कोर्ट थोड़ी देर में फैसला सुनाएगी। 

दिल्ली डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया

सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP का प्रदर्शन

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से देश भर में आम आदमी पार्टी ( AAP) कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। पंजाब (Punjab) , भोपाल (Bhopal) , बेंगलुरू (Banglore) समेत तमाम जगह आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। दिल्ली में भी पार्टी कार्यालय के बाहर आप नेताओं ने काला रिबन बांधकर प्रदर्शन (Protest) किया। इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। साथ ही दिल्ली पुलिस (Delhi Police) और आप कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की हो गई है।

AAP PROTEST

पुलिस ने AAP नेताओं को हिरासत में लिया

पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी ( AAP)  के करीब 70 नेताओं को अब तक हिरासत में लिया है।

क्या है मामला ?

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को सीबीआई (CBI) ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला (excise policy scam) मामले में गिरफ्तार किया। शराब घोटाले मामले में रविवार को सिसोदिया से 8 घंटे तक पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को गिरफ्तार किया गया। आम आदमी पार्टी ( AAP) इस पूरे मामले को लेकर केंद्र सरकार (Central Government) पर निशाना साधे हुए है

Related Articles

Back to top button