
Maharashtra : महाराष्ट्र में मराठा कार्यकर्ताओं ने सरपंच हत्या मामले का विरोध किया। संतोष देशमुख और पुलिस हिरासत में दलित व्यक्ति सोमनाथ सूर्यवंशी की हत्याओं के लिए न्याय की मांग की गई।
महाराष्ट्र में मराठा संगठन के कार्यकर्ताओं ने सरपंच हत्या मामले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। जालना में सोमवार को हुए इस प्रदर्शन में उप मुख्यमंत्री अजित पवार को काले झंडे दिखाए गए। एनसीपी की जिला इकाई के किसी कार्यक्रम में शामिल होने आए उप मुख्यमंत्री अजित पवार के सामने मराठा महासंघ के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए हैं।
मराठा महासंघ के जिला अध्यक्ष अरविंद देशमुख इस प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हैं। इस विरोध के प्रर्दशन के दौरान कार्यकर्ताओं ने सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड और पुलिस कस्टडी में दलित व्यक्ति सोमनाथ सूर्यवंशी की हत्या के खिलाफ नारे लगाए।
परिवार को न्याय दिलाएं
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अरविंद देशमुख ने कहा कि गार्जियन मंत्री होने के नाते यह अजित पवार की जिम्मेदारी है कि परभणी के सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार और बीड के संतोष देशमुख के परिवारों को न्याय दिलाएं।
बीड जिले के मासाजोग गांव के सरपंच की नौ दिसंबर को किडनैपिंग के बाद हत्या कर दी गई थी। सरपंच संतोष देशमुख इलाके में पवनचक्की प्रोजेक्ट संचालित करने वाली एक एनर्जी कंपनी को लेकर जबरन वसूली रोकने की कोशिश कर रहे थे। ये आरोप है कि इसी वजह से उनकी हत्या हुई।
पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी
35 वर्षीय सोमनाथ सूर्यवंशी की परभणी में पन्द्रह दिसंबर को पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी। परभणी हिंसा मामले में पकड़े जाने के बाद सरकारी अस्पताल में सोमनाथ सूर्यवंशी की मौत हुई थी। सोमनाथ सूर्यवंशी पर आरोप था कि उसने संविधान की प्रति का अपमान किया था। राज्य सरकार ने इन दोनों घटनाओं की जांच के लिए पैनल गठित किए हैं।
यह भी पढ़ें : केजरीवाल का पीएम मोदी को पत्र: सफाई कर्मचारियों के लिए केंद्र सरकार दे जमीन, दिल्ली सरकार बनाएगी घर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप