Maharashtra : महाराष्ट्र कैबिनेट में शिंदे की टीम फाइनल! ये होंगे शिवसेना के नए मंत्री

Maharashtra
Maharashtra : महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार का समय करीब आ गया है इसी के साथ एकनाथ शिंदे की शिवसेना के संभावित मंत्रियों की लिस्ट भी फाइनल हो गई है। सूत्रों की मानें तो सीएम देवेंद्र फडणवीस की कैबिनेट में सहयोगी एकनाथ शिंदे की पार्टी के 12 मंत्री होंगे, जिनकी एक लिस्ट सामने आई है। इस संभावित लिस्ट के मुताबिक, शिवसेना के 5 पुराने चेहरों को मंत्रिमंडल में मौका मिल सकता है तो वहीं 6 नए चेहरे शामिल किए जा सकते हैं।
इसके अलावा, संभावना है कि एकनाथ शिंदे के तीन पुराने मंत्रियों को कैबिनेट में जगह न मिले। शिवसेना के संभावित मंत्रियों की जो लिस्ट सामने आई है, वह कुछ इस प्रकार है ।
पांच पुराने मंत्रियों को मिलेगा मौका
1 संजय राठोड, विदर्भ
2 शंभुराजे देसाई, पश्चिम महाराष्ट्र
3 दादा भुसे, उत्तर महाराष्ट्र
4 गुलाबराव पाटील, उत्तर महाराष्ट्र
5 उदय सामंत, कोकण
संभावित मंत्री लिस्ट में 6 नए चेहरे
1 प्रताप सरनाईक, ठाणे
2 भरतशेठ गोगावले, रायगड
3 आशिष जैस्वाल, विदर्भ
4 योगेश कदम, कोकण
5 प्रकाश अबिटकर, पश्चिम महाराष्ट्र
6 संजय शिरसाट, मराठवाडा
नहीं मिलेगी कैबिनेट में जगह
1 दीपक केसरकर
2 तानाजी सावंत
3 अब्दुल सत्तार
बीजेपी अपने पास ही रखेगी
सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, बीजेपी इस बार एकनाथ शिंदे की शिवसेना गृहनिर्माण और पर्यटन विभाग देने वाली है। हालांकि, शिवसेना लगातार बीजेपी आलाकमान से गृह विभाग की मांग कर रही थी, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि गृह मंत्रालय बीजेपी अपने पास ही रखेगी।
बता दे कि, महाराष्ट्र सरकार गठन के बाद एकनाथ शिंदे अपनी पार्टी के लिए गृह मंत्रालय की मांग कर रहे थे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम का पद स्वीकार करना नहीं चाहते थे। जबकि उनकी पार्टी के नेताओं ने उन्हें मनाया और कहा कि वह आगे गृह विभाग के पद की मांग रखते रहेंगे।
यह भी पढ़ें : Punjab : विधायक रंधावा ने स्वास्तिक विहार में सड़क निर्माण का किया शिलान्यास
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप